हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर क्रिकेट की बात करें तो एक से बढ़कर एक नाम हैं, जो बदहाल थे और मौका मिलने पर चमक बिखेरा और अपना नाम बनाया। अब राजस्थान के एक ऐसे ही प्रतिभावान बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उसकी मदद करने का निर्देश दिया है।
यह बच्चा राजस्थान के राजसमंद जिले के मोझावत के गुड़ा गांव का है। उसका नाम भरत सिंह खरवड़ है और उसकी प्रतिभा और लगन देखकर हर कोई कायल हो गया है। क्रिकेट को लेकर लगन को देखकर कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं। कई लोगों ने लड़के का नाम क्रिकेट एकेडमी में लिखवाने की बात कही है।
वीडियो में भरत खेत में मछली पकड़ने वाला जाल लगाकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते दिख रहा है। न्यूज 18 हिंदी के अनुसार वह युवा स्पिनर रवि बिश्नोई के संघर्ष से काफी प्रभावित है। लेग स्पिनर के बारे में जानकर उसने खेत में पिच तैयार की और नेट्स लगाकर गेंदबाजी अभ्यास करने लगा। रोजाना 3 घंटे अभ्यास करता है। पिछले डेढ़ साल से लेदर बॉल से प्रैक्टिस कर रहा है।
सोशल मीडिया पर भरत के वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बच्चे की तुलना टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हो रही है। कोई कह रहा है कि जिम्मी एंडरसन की तरह लड़के का एक्शन है तो कोई कह रहा है कि पैट कमिंस का एक्शन कॉपी है। एक यूजर ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी मे भर्ती कराने की भी बात कही है।
इरफान पठान, मुनाफ पटेल, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक ऐसे कुछ नाम हैं, जिनका बचपन का तंगहाली में गुजरा और मौका मिलने पर उन्होंने जलवा बिखेरा और खूब नाम कमाया। कोई मस्जिद में रहता था तो कोई सब्जी और फल बेचने वाले का बेटा है। क्रिकेट ने ऐसे खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी। ऐसा भी हुआ है कि कई नाम जितनी तेजी से चर्चा में आए उतनी ही तेजी से गायब हो गए।