बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने बुधवार, 29 नवंबर 2023 को राहुल द्रविड़ और उनके अन्य सहयोगियों के कोचिंग कार्यकाल के विस्तार की जानकारी तो दे दी थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि इनका कार्यकाल कितने दिनों का होगा? यह भी साफ नहीं था कि राहुल द्रविड़ की अगुआई वाला सपोर्ट स्टाफ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा या नहीं। बोर्ड की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का अनुबंध 2024 में टी 20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू हो रहा है। वह 5 दिसंबर को टी-20 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। 2021 में टीम इंडिया के कोच बने द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद समाप्त हो गया था।
द्रविड़ का नया कार्यकाल कब समाप्त होगा
क्रिकबज ने घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत के बाद द्रविड़ और बोर्ड के बीच विस्तार पर सहमति बनी है। उन्हें सूचित किया गया है कि कैरेबियन और अमेरिका में टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध की समीक्षा की जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। द्रविड़ का नया कार्यकाल जून के अंत के साथ समाप्त हो जाएगा। अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों के साथ भी यही शर्तें लागू हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 समाप्त होने के बाद टीम इंडिया 5 मैचों टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया से खेल रही है। वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टी20 के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल की बात करें तो टीम इंडिया ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 रहा। टीम खिताब नहीं जीती, लेकिन लगातार 10 मैच जीती। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हारी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में हारी।
