पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को यहां बीसीसीआई की हाई प्रोफाइल सलाहकार समिति की पहली बैठक के बाद भारत की ‘ए’ और अंडर 19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद सीनियर टीम के निदेशक के पद पर रवि शास्त्री के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति जारी रही।
संन्यास ले चुके महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाले इस पैनल ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर पहली बार चर्चा की और इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद थे।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अच्छी खबर यह है कि राहुल द्रविड़ भविष्य में भारत की ‘ए’ और अंडर 19 टीम को कोचिंग देने को राजी हो गए हैं।’’
भारत की ओर से 164 टेस्ट और 344 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय द्रविड़ को राष्ट्रीय सीनियर टीम के कोच का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस काम से हिचक रहे थे। द्रविड़ ने टेस्ट में 13288 रन बनाने के अलावा वनडे में भी 10889 रन बनाए।
द्रविड़ हालांकि भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को निखारने की जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक थे। उनके भारत ए टीम के साथ भी दौरे पर जाने की संभावना है। ठाकुर ने कहा, ‘‘अंडर 19 विश्व कप अगले साल होना है और ए टीम आगामी महीनों में कई देशों का दौरा करेगी।’’
हालांकि शास्त्री से जुड़े मामले पर अटकलें खत्म नहीं हो रही हैं। शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम निदेशक बरकरार रखा गया है। ठाकुर ने कहा, ‘‘उनके भविष्य को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह हम पर छोड़ दीजिए। अटकलबाजी का दौर खत्म हो गया है। इस मुद्दे पर फैसला किया जाएगा और इस समिति को सिफारिश देने को कहा गया है जिसके आधार पर भविष्य का फैसला किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तक हम कोई बदलाव नहीं करेंगे, मौजूदा संयोजन जारी रहेगा। हमने नामों की कोई सूची नहीं बनाई है लेकिन कुछ समय बाद हमारे पास कुछ नाम होंगे और सलाहकार समिति की बैठक होगी।’’
बीसीसीआई ने डंकन फ्लेचर की जगह नये कोच की तलाश जारी रखी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस साल हुए विश्व कप के साथ फ्लेचर का अनुबंध समाप्त हो गया था। सलाहकार समिति की पहली बैठक पर ठाकुर ने कहा कि महान खिलाड़ियों ने भारत ए टीम को अधिक विदेशी अनुभव देने का सुझाव दिया और भारत की किसी भी टीम के लिए अपनी सेवा की पेशकश की।
ठाकुर ने कहा, ‘‘हम कई कोचों, फिजियो और ट्रेनर की नियुक्ति करेंगे। हम पिरामिड जैसा ढांचा बनाना पसंद करेंगे जहां शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक सभी को एक जैसी कोचिंग और सुविधाएं मुहैया हों। तीनों (समिति के सदस्य) राजी हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो सौरव, सचिन और लक्ष्मण भारतीय क्रिकेटरों की मदद के लिए कुछ समय निकालेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान विदेश में अधिक से अधिक खेलने पर होगा। सलाहकार समिति की अगली बैठक नये ट्रेनरों और फिजियो की सूची तैयार होने के बाद होगी।’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘एक अहम सिफारिश यह है कि 15 तेज गेंदबाजों और 15 स्पिनरों का पूल तैयार किया जाए और उन्हें विशेषज्ञ कोच मुहैया कराया जाए।’’
यह पूछने पर कि क्या तीन महान खिलाड़ियरों को उनकी सेवाओं के लिए भुगतान किया जा रहा है, ठाकुर ने कहा, ‘‘सलाहकार समिति के सदस्य मानद हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि जब सौरव, सचिन और लक्ष्मण से संपर्क किया गया तो सभी मिनटों में इसके लिए राजी हो गए। इन पूर्व क्रिकेटरों ने जो जज्बा और प्रतिबद्धता दिखाई वह असाधारण है।’’
आईसीसी के एलीट पैनल में जगह बनाने वाला सिर्फ दूसरा भारतीय अंपायर बनने पर एस रवि को बधाई देते हुए ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई मैच अधिकारियों के प्रदर्शन पर ध्यान दे रहा है।