भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे की अंडर-19 क्रिकेट में एंट्री हो गई है। राहुल के बड़े बेटे समित द्रविड़ का सेलेक्शन अंडर-19 वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम में हो गया है। समित अभी तक कर्नाटक की ओर से अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में दस्तक दे दी है। समित अब वीनू मांकड़ वन-डे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 12 अक्टूबर से शुरू होगा।

द्रविड़ के दोनों बेटे हैं क्रिकेटर

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे क्रिकेटर हैं। बड़ा बेटा समित है और छोटे का नाम अन्वय है। अन्वय द्रविड़ को इसी साल जनवरी में अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया था। अन्वय को 13 साल की उम्र में इस टीम की कप्तानी मिल गई थी। वहीं समित ने समित ने अंडर-14 स्तर पर 2019/20 में अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन में दो डबल सेंचुरी लगाई थी।

भारत के सफल क्रिकेटरों में से एक हैं राहुल द्रविड़

आपको बता दें कि समित और अन्वय के पिता राहुल द्रविड़ भी भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 509 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें 344 वनडे और 164 टेस्ट मैच शामिल हैं। उन्होंने भारत की तरफ से सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मुकाबलों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं, जबकि 344 वनडे मैचों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए हैं। वनडे में राहुल द्रविड़ के नाम 12 और टेस्ट में 36 शतक दर्ज हैं।