Rahul Dravid Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को 52 साल के हो गए। रादुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कप्तान कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका अपने क्रिकेट करियर के दौरान निभाई थी और हर रोल में वह शानदार साबित हुए थे। वहीं इस वक्त वह टीम इंडिया के हेड कोच हैं और उनकी देखरेख में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी।

द्रविड़ के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह काफी शानदार रहा था और कई बेहतरीन रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है। द्रविड़ टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है। द्रविड़ ने भारत के लिए खेले टेस्ट और वनडे प्रारूप में दोनों में ही दस हजार से ज्यादा रन बनाए थे और अपनी बल्लेबाजी की वजह से उन्हें टीम इंडिया का दीवार भी कहा जाता था।

द्रविड़ ने नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ के नाम पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने का रिकॉर्ड दर्ज है और इसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान द्रविड़ ने कुल 31,258 गेंदों का सामना किया था। दुनिया में किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में इतने गेंदों का सामना नहीं किया था। द्रविड़ ने इतने गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन बनाए थे और उनका औसत 52.31 का रहा था। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक भी लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में 270 रन था और भारत के लिए उन्होंने 164 टेस्ट मैच खेले थे।

टेस्ट क्रिकेट में जहां द्रविड़ के नाम पर सबसे ज्यादा गेंद फेस करने का रिकॉर्ड दर्ज है तो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा क्रीज पर समय बिताने वाले बल्लेबाज भी हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान मैदान पर 44,152 मिनट बिताए थे जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। द्रविड़ का यह टेस्ट रिकॉर्ड भी अब तक अटूट है। वहीं वनडे प्रारूप की बात करें तो उन्होंने 344 मैचों में 10889 रन बनाए थे और उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन था। इस प्रारूप में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने एक टी20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी।