IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी अपनी टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ को बना सकती है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर भारतीय हेड कोच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था। द्रविड़ के कोच पद पर रहते हुए भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। अगर राहुल द्रविड़ राजस्थान टीम के हेड कोच बनते हैं तो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा को मुख्य कोच का पद छोड़ना पड़ सकता है। राहुल द्रविड़ पहले भी राजस्थान टीम के कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
राहुल द्रविड़ बन सकते हैं राजस्थान के हेड कोच
कुमार संगकारा 2021 सीजन से राजस्थान टीम के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच हैं। उनके कोच रहते राजस्थान की टीम 2022 आईपीएल सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों इस टीम को हार मिली थी। वहीं आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और ये टीम तीसरे स्थान पर रही थी। इस सीजन में क्वालिफायर 2 में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) मैथ्यू मॉट की जगह कुमार संगकारा को अपने व्हाइट-बॉल कोच के रूप में नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद मॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था वहीं इंग्लैंड की टीम वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी। संगकारा एक खिलाड़ी के रूप में शानदार रहे हैं साथ ही उनके पास कोच के रूप में भी काफी अनुभव है और इसकी वजह से ही ईसीबी उन्हें कोच बनाने पर विचार कर रही है।