भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च 2024 से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वह सीरीज में 3-1 से आगे है। धर्मशाला में उसकी कोशिश 4-1 के स्कोर के साथ सीरीज खत्म करने पर होगी।

धर्मशाला में अश्विन पूरा करेंगे ‘सैकड़ा’

धर्मशाला टेस्ट मैच भारत के वरिष्ठ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए भी काफी खास है। वह धर्मशाला में अपने टेस्ट मैच का सैकड़ा पूरा करेंगे। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। उनके 99 टेस्ट मैच में 507 विकेट हैं। उनसे ऊपर वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे कर्टनी वाल्श हैं। कर्टनी वाल्श ने 132 टेस्ट मैच में 519 विकेट लिए थे। कर्टनी वाल्श से ऊपर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं।

मैक्ग्रा को पीछे छोड़ सकते हैं लियोन

नाथन लियोन 128 टेस्ट मैच में 527 विकेट ले चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस मामले में हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा से 36 विकेट पीछे हैं। उम्मीद है कि वह अगले कुछ टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे। क्रिकेट के गलियारों में नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन के बीच अक्सर तुलना होती रहती है।

अश्विन और लियोन ने 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू

इसके पीछे कई कारण हैं। दोनों की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है। अश्विन (तमिलनाडु की राजधानी मद्रास (अब चेन्नई) में 17 सितंबर 1986 को जन्में) और नाथन लियोन (न्यू साउथ वेल्स प्रांत के यंग में 20 नवंबर 1987 को जन्में) ने एक ही साल में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अश्विन ने 6 नवंबर 2011, जबकि नाथन लियोन ने 03 सितंबर 2011 को टेस्ट में डेब्यू किया था।

लियोन के मुकाबले बेहतर हैं अश्विन के आंकड़े

नाथन लियोन जहां अब तक 128 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वहीं, अश्विन के खाते में अब तक 99 टेस्ट ही हैं। आंकड़ें में नाथन लियोन से अश्विन काफी बेहतर लगते हैं। अश्विन 2022 तक तीनों फॉर्मेट में खेले। वह तीनों फॉर्मेट में अब तक 735 विकेट ले चुके हैं। इसमें 156 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी शामिल हैं।

नाथन लियोन ने 99 टेस्ट में लिए थे 396 विकेट

नाथन लियोन 2018 तक ही तीनों फॉर्मेट में खेले। वह अब तक 29 वनडे और सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल ही खेले हैं। इसमें उनके नाम कुल 557 विकेट (29 वनडे और एक टी20) हैं। यही नहीं, यदि हम दोनों के 99 टेस्ट मैच की बात करें तो नाथन लियोन ने 07 जनवरी 2021 को अपना 99वां टेस्ट मैच खेला था।

नाथन लियोन ने 99 टेस्ट मैच में 31.98 के औसत से 396 विकेट लिए थे। इसमें 18 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट शामिल थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अगले 29 टेस्ट मैच में 25.42 के औसत से 131 विकेट ले डाले। इसमें 6 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट शामिल थे।

99 टेस्ट में 507 विकेट ले चुके हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने 99 टेस्ट मैच में 23.91 के औसत से 507 विकेट लिए हैं। इसमें 35 बार पारी में 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट शामिल थे। अश्विन यदि इसी औसत से विकेट लेते रहे और कुछ साल और भारतीय क्रिकेट के लिए और खेले तो वह देश के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।

नाथन लियोन ने किन-किन देशों में लिए विकेट

ऑस्ट्रेलिया- 259, बांग्लादेश- 22, इंग्लैंड- 59, भारत- 56, न्यूजीलैंड – 20, पाकिस्तान- 12, साउथ अफ्रीका -28, श्रीलंका – 35, यूएई- 15, वेस्टइंडीज- 21 विकेट।

रविचंद्रन अश्विन ने किन-किन देशों में लिए विकेट

ऑस्ट्रेलिया- 39, बांग्लादेश-12, इंग्लैंड- 18, भारत- 354, न्यूजीलैंड- 03, साउथ अफ्रीका- 11, श्रीलंका- 38, वेस्टइंडीज- 32 विकेट।