क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है और यह दोनों खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2023 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान पैट कमिंस को बनाया है। पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था।
प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को मिली जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में भारत से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी है। जडेजा और अश्विन दोनों ने ही 2023 में रेड बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जडेजा ने इस साल खेले 7 टेस्ट की 9 पारियों में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए और 19.39 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले। वहीं अश्विन ने 7 मैचों में 17.10 की बेहतरीन औसत से 41 विकेट हासिल किए।
ख्वाजा और करुणारत्ने हैं सलामी बल्लेबाज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन में आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर को बतौर विकेटकीपर जगह दी है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी इस टीम में जगह मिली है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस साल एशेज के बाद संन्यास ले लिया था। बल्लेबाजी यूनिट की बात करें तो उस्मान ख्वाजा को बतौर सलामी बल्लेबाज इस टीम में जगह मिली है। ख्वाजा के साथ श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने दूसरे ओपनर हैं। ख्वाजा का बैटिंग औसत 2023 में 50 से उपर का रहा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड