दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 की तीसरी सेंचुरी जड़ दी है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ चुके क्विंटन डिकॉक ने 101 गेंद में इस विश्व कप का तीसरा शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं तो कई की बराबरी कर ली है। इसके अलावा डिकॉक ने रोहित शर्मा के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ भी कदम बढ़ा दिया है।
रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड को डिकॉक से खतरा!
दरअसल, वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जो उन्होंने 2019 विश्व कप में बनाया था। रोहित ने उस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। तब से वह रिकॉर्ड रोहित के नाम है, लेकिन अब क्विंटन डिकॉक 3 शतक के साथ मार्क वॉ, सौरव गांगुली, मैथ्यू हेडन और डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। क्विंटन के पास पूरा मौका है कि वह रोहित के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले उन्हें कुमार संगकारा को पीछे छोड़ना होगा, जिनके 4 शतक हैं।
एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा डिकॉक ने
क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 के शतक के साथ ही अपने ही देश के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। दरअसल, क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक एबी डिविलियर्स के नाम यह उपलब्धि थी। डिविलियर्स ने 2011 वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाए थे। डिकॉक ने तीसरा शतक लगाकर उस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है।