टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज और रियो की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने जब ब्रेक के बाद वापसी की तो उनके लिए सबकुछ ठीक नहीं रहा। भारतीय शटलर को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अन सियंग से हारकर बाहर होना पड़ा है।
अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहला मैच खेल रही सिंधू पांचवीं वरीयता प्राप्त अपनी प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकी और 36 मिनट में 11-21, 12-21 से सीधे गेम में हार गईं। आपको बता दें कि पिछली बार भी वह अन सियंग से सीधे गेम में हार गई थी जब दो साल पहले दोनों का मुकाबला हुआ था।
सियंग ने शानदार शुरुआत करके 6 मिनट के भीतर ही सात अंक की बढ़त बना ली थी। सिंधू ने कई सहज गलतियां की जिनका कोरियाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। उन्होंने जल्द ही बढ़त 16-8 की कर ली और आखिर में सिंधू ने 10 गेम प्वाइंट गंवाकर पहला गेम कोरियाई शटलर को सौंप दिया।
दूसरे गेम में भी कहानी लगभग ऐसी ही रही। ब्रेक तक सिंधू ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसके बाद खेल एकतरफा हो गया। सिंधू ने गुरुवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबोमरंगफान को 67 मिनट में 21-16, 12-21, 21-15 से हराया था।
इससे पहले भारत के समीर वर्मा को क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो के खिलाफ पहला गेम 17-21 से हारने के बाद कोर्ट छोड़ना पड़ा। वर्मा ने विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था । वहीं लक्ष्य सेन भी हारकर बाहर हो गए।
विश्व में 28वें नंबर के समीर ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके स्थानीय खिलाड़ी एंटोनसेन को 21-14, 21-18 से हराया। पुरुष एकल का यह मैच 50 मिनट तक चला।
समीर और एंटोनसेन के बीच जो छह मैच खेले गये थे उनमें से भारतीय खिलाड़ी ने केवल एक मैच जीता था। समीर ने हालांकि पहले गेम में शुरू में ही 2-0 की बढ़त बना दी और ब्रेक तक वह 11-6 से आगे थे।
भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद भी डेनमार्क के खिलाड़ी के वापसी के सारे प्रयासों को विफल किया। उन्होंने लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरा गेम थोड़ा कड़ा था लेकिन समीर ने शुरू में 5-3 से दो अंक की बढ़त बनायी तथा मध्यांतर तक वह 11-8 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने एंटोनसेन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
वहीं लक्ष्य सेन ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन का सामना नहीं कर पाए और आसानी से हार गए। एक्सेलसन ने भारतीय खिलाड़ी को 21-15, 21-7 से पराजित किया।
