टोमोका मियाजाकी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पीवी सिंधु सुपर 1000 मलेशिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची का सामना करते हुए भी उसी अंदाज में दिखीं, लेकिन चोट से संघर्ष कर रही जापानी खिलाड़ी ने पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी से हार का सामना करन के बाद चेयर अंपायर को बताया कि वह आगे नहीं खेल सकती। चोट के कारण हिलने-डुलने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। यामागुची ने पहला सेट 21-11 से हारने के बाद मैच छोड़ दिया।
घुटने पर ब्रेस लगाकर कोर्ट पर आईं यामागुची शुरू से ही दिक्कत में दिख रही थीं, क्योंकि सिंधु ने छोटे-छोटे बैक स्विंगिंग, तेज डाउन शॉट्स से अटैक किया और 10-2 की बढ़त बना ली। डिफेंस में माहिर यामागुची मुश्किल से ही हिल-डुल पा रही थीं और शॉट नहीं लगाने अपनी निराशा जाहिर की। वह सिंधु के बैक कोर्ट में फंसाकर रखना चाहती थीं। इससे उन्हें 11 अंक मिले, लेकिन वह बहुत ज्यादा गलतियां कर रही थीं इसलिए उनको कोई फायदा नहीं हुआ।
सिंधु ने तीन साल में पहली बार सुपर 1000 सेमीफाइनल में जगह बनाई
ऊंचे शॉट्स, स्टिक स्मैश और बेहतरीन ड्रॉप्स के साथ कोर्ट पर जोश से भरी और शटल को ऊंचा मारती हुई सिंधु को कोई जवाब नहीं दिख रहा था। उन्होंने पहला सेट खत्म करने में 10 मिनट से थोड़ा ज्यादा समय लिया, जिसके बाद 28 साल की यामागुची ने हार मान ली और सिंधु ने तीन साल में पहली बार सुपर 1000 सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंतिम 4 में राह आसान नहीं होगी। उनका मुकाबला वांग झीयी या पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा। इंडोनेशियाई खिलाड़ी वर्दानी ने पिछली दो मुकाबलों में सिंधु को हराया है। इसमें पेरिस वर्ल्ड चैंपियनशिप भी शामिल है।
वांग झीयी को सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया था
दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी चीन की वांग झीयी को हाल के समय में सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया था। इससे पहले गुरुवार (8 जनवरी) को सिंधु ने 19 साल की मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली सुपर 1000 क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थीं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज बाद में एक्सियाटा एरिना में मेन्स डबल्स क्वार्टर फाइनल में फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिक्री से भिड़ेंगे।
