भारत के लिए दो-दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु को 8 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण किया। इस बीच, पीवी सिंधु की एक इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इंस्टाग्राम की इस वीडियो क्लिप में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ट्रेडशिनल ड्रेस बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में ‘सीके द फर्स्ट’ (CKay the First) के एलबम का लव सॉन्ग बज रहा था। पीवी सिंधु उस पर डांस कर रही थीं। उनके इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 2100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स उनके डांस और लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

पीवी सिंधु के लुक को देखकर बहुत से यूजर्स ने उन्हें क्‍वीन करार दिया। इसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं। मॉडल Lakshmi Manchu ने पीवी सिंधु को बहुत ही क्यूट बताया। पीवी सिंधु ने भी अलग अंदाज में उनका आभार जताया।kuldeepsinh_rana_0777 ने लिखा, ‘मैम आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।’ physiovilla ने सिंधु को भारत की सबसे खूबसूरत लड़की करार दिया। im_sakinakhan ने लिखा, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।’

कुछ लोगों ने सिंधु को उनके खेल पर फोकस करने को भी कहा। _mohapatra_07 ने लिखा, ‘मैम प्लीज आप अपनी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग पर फोकस करें।’ snigdha2046 ने लिखा, ‘मैं आने वाले समय में पीवी सिंधु की तरह बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहती हूं।’ manikantadkane ने लिखा, ‘मैं आप बिल्कुल अलग हैं।’ mounika_mathangi15 ने लिखा, ‘मैडम सुपर। आप बहुत सुंदर लग रही हैं।’

पीवी सिंधु ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं। वे तस्वीरें दीपावली सेलिब्रेशन की थीं। सिंधु ने उन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, ‘लाइट की एक रेखा की तरह चमकदार महसूस करना।’

पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में वुमन्स सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। वह इस साल टोक्यो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने तो नहीं सफल रहीं, लेकिन कांस्य पदक जरूर जीता।