भारत को दो बार ओलंपिक में मेडल दिला चुकी पीवी सिंधु देश में एक जाना माना चेहरा है। अपने खेल और कामयाबी से इस खिलाड़ी ने देश के लोगों के दिल में जगह बना ली है। पांच जुलाई 1995 को हैदराबाद में जन्मीं पीवी सिंधु आज पूरे देश की दिल की धड़कन हैं। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। सिंधु का ऐसा ही एक चाहने वाला था जो इस चैंपियन खिलाड़ी से शादी करने की जिद पर अड़ गया था।

पीवी सिंधु से शादी करना चाहता था 70 साल का शख्स

हैरानी की बात यह नहीं थी कि कोई सिंधु से शादी करना चाहता था। फैंस को हैरानी हुई इस शख्स की उम्र जानकर। तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले 70 साल के मालासामी ने पिछले साल यह कहकर सबको हैरान कर दिया था कि वह पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह इसके लिए जिला कलेक्टर के पास भी गए और याचिका दी।

सिंधु को अगवा करने की दी थी धमकी

मालासामी पीवी सिंधु की तस्वीर और एक खत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और कहा कि वह इस खिलाड़ी से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सिंधु को किडनैप कर लेंगे। साथ ही यह दावा भी किया कि उनका जन्म 2004 में हुआ है और वह महज 16 साल के साल हैं। कलेक्टर कार्यालय ने हालांकि उसके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही है या नहीं।

पीवी सिंधु ने देश के लिए जीते कई मेडल

सिंधु सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्टार हैं। उन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं। वह देश के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2021 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। साल 2019 में वह वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इसके अलावा बीते साल उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।