Puneri Paltan Pro Kabaddi 2018 Team Players List, Squad, Schedule, Captain, Playing 11: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 का आगाज 7 अक्टूबर से होने जा रहा है। 5 जनवरी 2019 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में नितिन तोमर, डिफेंडर परवेश, बजरंग को पुणेरी पलटन में शामिल कर इसे मजबूत बनाने की कोशिश की है। साथ ही संदीप नरवाल, राजेश मोंडाल, जीबी मोरे, गिरीश मारुति एर्नाक जैसे अपने खिलाड़ियों को रीटेन कर पुणेरी पलटन ने यह दर्शाया है कि वह नई पहल से अधिक अनुभव पर विश्वास रखती है।
इसी अनुभव के साथ वह इस बार केवल तीसरे या चौथे स्थान को हासिल कर चुप नहीं बैठेगी, बल्कि खिताब पर दावा ठोकेगी। 7 अक्टूबर को पहला मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच जोन-बी में और दूसरा मैच पुणेरी पलटन और यू-मुंबा के बीच जोन-ए में खेला जाएगा।
इस दिन खेले जाएंगे पुणेरी पलटन के मैच:
7 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज यू मुम्बा
8 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज हरियाणा स्टीलर्स
12 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज दबंग दिल्ली</p>
14 अक्टूबर:
हरियाणा स्टीलर्स वर्सेज पुणेरी पलटन
18 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
Pro Kabaddi League 2018 Schedule, Teams, Players List
19 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज जयपुर पिंक पैंथर्स
20 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज यू मुम्बा
21 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज बेंगलुरु बुल्स
23 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज तमिल थलाइवाज
24 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज यूपी योद्धा
30 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
31 अक्टूबर:
दबंग दिल्ली वर्सेज पुणेरी पलटन
3 नवंबर:
यू मुम्बा वर्सेज पुणेरी पलटन
Patna Pirates Kabaddi Team Players List, Squad
13 नवंबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज तेलुगू टाइटंस
17 नवंबर 2018:
पुणेरी पलटन वर्सेज बंगाल वॉरियर्स
23 नवंबर 2018:
पुणेरी पलटन वर्सेज जयपुर पिंक पैंथर्स
28 नवंबर 2018:
हरियाणा स्टीलर्स वर्सेज पुणेरी पलटन
29 नवंबर 2018:
पुणेरी पलटन वर्सेज गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
2 दिसंबर 2018:
दबंग दिल्ली वर्सेज पुणेरी पलटन
7 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज पुणेरी पलटन
14 दिसंबर 2018:
जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेज पुणेरी पलटन
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।