Pakistan Super League 2023, 15th Match, Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi Scorecard: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के 15वें मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए। शाहीन की कातिलाना गेंदबाजी के आगे बाबर आजम की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी को लाहौर कलंदर्स के हाथों 40 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में पेशावर जाल्मी की 5 मैचों में यह तीसरी हार है। वह पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर है। लाहौर कलंदर्स 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 26 फरवरी 2023 की रात खेले गए इस मैच में शाहीन अफरीदी पहली ही गेंद से लय में दिखे।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पहले ओवर की पहली गेंद पर पेशावर जाल्मी के ओपनर मोहम्मद हारिस का बैट तोड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद पर उनका विकेट उखाड़ दिया। हारिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अफरीदी ने बाबर आजम को भी टिकने नहीं दिया और 7 रन के निजी स्कोर पर उनको भी बोल्ड कर दिया। नीचे वीडियो में आप शाहीन अफरीदी को हारिस का बल्ला तोड़ते और अगली गेंद पर विकेट चटकाते देख सकते हैं।

राशिद खान ने 4 ओवर में लुटाए 49 रन, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

शाहीन के अलावा लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के जमान खान (Zaman Khan) ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। हारिस रऊफ और राशिद खान भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। राशिद खान ने हालांकि इस दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद खान ने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिए। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में किसी भी गेंदबाज का यह सबसे महंगा स्पेल है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो यह संयुक्त रूप से पांचवां सबसे महंगा स्पेल रहा। राशिद खान निश्चित ही इस रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे।

फखर जमान ने 45 गेंद की पारी में लगाए 10 छक्के

लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 242 रन बनाए। उसके ओपनर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 45 गेंद में 96 रन की पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 41 गेंद में 75 रन बनाए।

सैम बिलिंग्स ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

सैम बिलिंग्स ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 गेंद में 47 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 201 रन ही बना पाई। उसकी ओर से सैम अयूब ने 34 गेंद में 51, टॉम कोहलर-कैडमोर ने 23 गेंद में 55, भानुका राजपक्षे ने 14 गेंद में 24, रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंद में 20, जेम्स नीशम ने 8 गेंद में 12 और साद मसूद ने 8 गेंद में 16 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।