Andrew Tye 300 Wickets in T20: बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने शनिवार को पर्थ स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ फाइनल मैच में इतिहास रचा। इस दौरान अपना 300वां टी20 विकेट लिया। टाय ने पहली पारी के 20वें ओवर में जेम्स बैजले को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ऑफ स्टंप पर फुल-टॉस डिलीवरी की। बल्लेबाज ने इसे लेग-साइड की ओर खेलने की कोशिश की और मिड-विकेट पर लपके गए।
इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू (IPL Debut) पर हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले एंड्रयू टाय (Andrew Tye) टी20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को इस मामले में पीछे छोड़ा। राशिद खान (Rashid Khan) ने 213 और लसिथ मलिंगा ने 222 मैच खेलने के बाद 300 विकेट पूरे किए थे। आईपीएल 2023 के ऑस्शन में अनसोल्ड रह गए 1 करोड़ बेस प्राइस वाले एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने टी20 में 300 विकेट 211 मैच में पूरे कर लिए।
ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए एंड्रयू टाय
एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने भले ही 300 विकेट लेकर इतिहास रचा, लेकिन ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 मैच में 42 रन देकर 1 विकेट लिए। ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रन बनाए। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
आईपीएल में एंड्रयू टाय
एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 (IPL 2017) में सुरेश रैना (Suresh Raina) की कप्तानी वाली टीम गुजरात लायंस (GL)के लिए डेब्यू किया था। यह फ्रेंचाइजी केवल दो साल के लिए ही लीग में रही। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS)के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने आईपीएल 2018 (IPL 2018) में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया थ। इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता गया। आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रह गए थे। बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया था।