पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने 12 दिसंबर 2021 को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की। इसे लेकर लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार पेसर हसन अली (Hasan Ali) की एक पत्रकार के बीच तीखी बहस हुई। हसन अली ने पत्रकार के सवाल का जवाब देने इंकार कर दिया था। हसन अली पीएसएल 7 में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) का हिस्सा हैं।
हसन अली ने जिस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया, उनका नाम अनस सईद बताया जा रहा है। अनस सईद ने 2021 की शुरुआत में कोविड 19 (Covid-19) प्रोटोकॉल का पालन न करने को लेकर हसन अली की आलोचना की थी। उन्होंने हसन अली का ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था।
उस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘सीधे शब्दों में प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी है। इसे उतारने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।’ हसन अली ने भी उनके ट्वीट पर जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘पुराने वीडियो के साथ ड्रामा न करें। पहले अपने तथ्यों की जांच करें। फर्जी मसाला देने की जरूरत नहीं है।’
लाहौर प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात करें तो हसन अली अपनी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड की जर्सी में थे। वह टीम ऑफिशियल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी अनस ने उनसे सवाल पूछना चाहा, लेकिन उन्हें देखते ही हसन अली बिफर पड़े।
हसन अली ने पूरा सवाल सुनने से ही इंकार कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सवाल पूछने वाले पत्रकार अनस सईद पाकिस्तानी चैनल GNN से जुड़े हैं।
वीडियो में हसन अली ने कहा- ‘अगला सवाल।’ अनस ने फिर सवाल पूछना चाहा, लेकिन हसन ने फिर ‘अगला सवाल’ कहकर टाल दिया। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अनस ने हसन से कहा कि वह उनका सवाल सुन लें।
इस पर हसन ने कहा, ‘मैं आपको जवाब नहीं देना चाहता।’ हसन ने आगे कहा, ‘आप पहले ट्विटर पर बैठकर अच्छी अच्छी बातें लिखें फिर जवाब दूंगा। किसी के साथ आपको पर्सनल नहीं होना चाहिए। पीसीबी तो आपको रोक नहीं सकती, लेकिन हमारे पास राइट (अधिकार) है।’
अनस सईद ने वायरल वीडियो पर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘पत्रकारों को हर दौर में ऐसे आरोपों का सामना करना पड़ा है, कभी तरजुमानी तो कभी जाती इल्जाम कह कर नजरें चुराने से कुछ नहीं होगा। मैं दमदार वापसी करूंगा।’
हसन अली पहली बार विवादों में नहीं आए हैं। नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैथ्यू वेड का कैच छूट गया था। तब भी वह क्रिकेट फैंस और मीडिया के निशाने पर आए थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने दमदार वापसी की और सुर्खियां बटोरी थीं।