पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में बाबर आजम की टीम कराची किंग्स लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही है। लीग के 23वें मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस ने कराची को 7 विकेट से मात दी। 8 मैचों में कराची किंग्स की यह लगातार 8वीं हार थी। इस जीत के बाद मुल्तान के 8 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हो गए हैं और वह टॉप पर बरकरार है।

इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला। पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 4 गेंद पर 2 रन बनाकर रुम्मान रई का शिकार बने। इसके बाद शरजील खान (36) और जो क्लार्क (40) ने पारी को संभाला।

कासिम अकरम (13), रोहेल नाजिर (21) और मोहम्मद नबी (21) ने भी कुछ-कुछ महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। अंत में इमाद वसीम ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 170 पार पहुंचाया। मुल्तान के लिए शहनवाज दहानी ने दो विकेट लिए लेकिन 4 ओवर में उन्होंने 44 रन भी खर्च कर डाले। उनके अलावा मुजरबानी, ताहिर, खुशदिल और रईस को एक-एक सफलता मिली।

175 रनें को लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत शानदार रही। ओपनर शान मसूद (45) ने अपने कप्तान और पार्टनर मोहम्मद रिजवान के साथ 100 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद मीर हम्जा ने 100 रनों पर मुल्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद आए सिंगापुर के टिम डेविड भी सिर्फ 13 रन बना पाए। मोहम्मद रिजवान की पारी भी 76 रनों पर समाप्त हुआ।

एक समय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा था। तीसरा विकेट गिरने के बाद मुल्तान को 14 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रिली रॉसू ने खुशदिल शाह के साथ 11 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत दिला दी।

रॉसू ने 280 के स्ट्राइक रेट से 5 गेंद पर 14 और शाह ने करीब 233 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंद पर 21 रन बनाए। इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तांस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन तो बरकरार रखी है साथ ही दूसरे स्थान पर काबिज लाहौर कलंदर्स से चार पॉइंट्स की लीड भी ले ली है। हालांकि, लाहौर ने 7 मैच खेले हैं और मुल्तान ने 8। अगर लाहौर अगला मैच जीतती भी है फिर भी मुल्तान टॉप पर रहेगी।