सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति (Husband) शोएब मलिक (Shoaib Malik) की टीम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
गुरुवार यानी 24 फरवरी 2022 की रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में उसे इस्लामाबाद यूनाइटेट (Islamabad United) के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
शोएब मलिक ने इस मैच में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 गेंद में 55 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के दौरान एक समय इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत के लिए 4 ओवर में 46 रन चाहिए थे।
लक्ष्य कठिन था, लेकिन फहीम अशरफ, आजम खान और इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉवसन (Liam Dawson) ने अपनी तूफानी पारियों के दम पर इसे आसान बना दिया। नतीजा यह रहा कि टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।
लियाम ने 500 के स्ट्राइक रेट से 2 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए। विकेटकीपर आजम खान ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। फहीम अशरफ 13 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा इंग्लैंड के ही बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 गेंद में 62 रन की पारी खेली। कप्तान शादाब खान ने भी 28 रनों का सहयोग दिया।
शादाब खान की अगुआई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को अब फाइनल में पहुंचने के लिए 25 फरवरी की रात लाहौर कलंदर्स की चुनौती तोड़नी होगी। मुल्तान सुल्तांस पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल 27 फरवरी 2022 को लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में ही खेला जाना है।
मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। शोएब मलिक के अलावा ओपनर कामरान अकमल ने 39 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए।
पेशावर जाल्मी के ही हुसैन तलत ने 5 चौके की मदद से 15 गेंद में 28 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फहीम अशरफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने एक विकेट भी लिया था।