पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बार फिर से जमकर लताड़ा है। इस बार उन्होंने पीसीबी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के नए एंथम सांग को लेकर निशाने पर लिया है। शोएब ने नए एंथम सांग को घटिया बताया है। उन्होंने कहा कि इसे सुनकर मेरे बच्चे रोने लगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बच्चों पर जुल्म किया है। इसलिए वे पीसीबी पर मुकदमा करेंगे।
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘यार इतनी बुरी काम्पोजिशन… इतना बुरा गाना… ये बनाया किसने? पीसीबी का कौन व्यक्ति यह आइडिया दिया है? शर्म नहीं आती आपको यह गाना बनाते वक्त। अपने बच्चे डरा दिए मेरे। मैं आप पर केस करूंगा। कम से अर्थ तो पता कर लेते शब्दों का। क्या था ये? पीसीबी ने इतना बड़ा गाना बनाया, ये कहा किसने बनाने के लिए? आप अक्ल के अंधे हो, बहरे हो या गूंगे हो।’’
शोएब ने कहा, ‘‘ये गाना आखिर क्या है? इससे अच्छा ये गाना मुझसे रिकॉर्ड करा लेते। इतना बेकार गाना, पीएसएल का सबसे खराब गाना है ये। पीसीबी आपने इतना बेकार गाना बनाकर बहुत अच्छा काम किया है। मैं पीसीबी के उस सदस्य का नाम जानना चाहता हूं जिसने ये गाना बनवाया है। ये गाना इतना खराब है कि उनके बच्चे तक डर गए। मेरे बच्चे तीन दिन से मुझसे बात नहीं कर रहे। इतनी बुरी कॉम्पोजिशन। इतना बुरा गाना। इसे बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए।’’
पाकिस्तान फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। उसके खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज को 2-0 अपने नाम कर लिया है। 11 से 14 फरवरी के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होगा। पीएसएल का नया सीजन 20 फरवरी से शुरू होगा जबकि फाइनल 22 मार्च को खेला जाना है। इस बार पाकिस्तान सुपर लीग सिर्फ दो मैदान कराची और लाहौर में खेला जाएगा।