PSL 2020 Match 1 LIVE Score, LHQ vs MS Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Cricket Score: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन का तीसरा मैच शुक्रवार को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जा रहा है। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में में मुल्तान सुल्तांस 4 ऑलराउंडर के साथ उतरी है। वहीं लाहौर कलंदर्स ने 2 ऑलराउंडर्स को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।

PSL 2020 Live Score, Lahore Qalandars vs Multan Sultans Live Cricket Score Streaming: यहां जानिए मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स

क्यूरेटर की मानें तो गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को स्पिनरों से सतर्क रहना होगा। यह विकेट स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकता है। इस मैदान पर 165 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गद्दाफी स्टेडियम की मुश्किल पिच पर दोनों टीमें जीत के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाती हैं।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

लाहौर कलंदर्स : सोहेल अख्तर (कप्तान), बेन डंक (विकेटकीपर), क्रिस लिन, डेविड विसे, दिलबर हुसैन, फखर जमान, हारिस रऊफ, जाहिद अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, उस्मान शिनवारी।

मुल्तान सुल्तांस : शान मसूद (कप्तान), इमरान ताहिर, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, मोइन अली, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, रेली रोसौव, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, जीशान अशरफ।

Live Blog

Highlights

    20:05 (IST)21 Feb 2020
    फैंस बेकरार

    फैंस को टॉस का नतीजा जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। पहले रात 8 बजे टॉस होना था, लेकिन कुछ कारणों से यह अभी नहीं हो पाया है। मैदान पर मौजूद हजारों दर्शकों की बेकरारी साफ देखी जा सकती है।

    19:51 (IST)21 Feb 2020
    टॉस का इंतजार

    थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। इस मैच में क्रिस लिन और फखर जमान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।

    19:48 (IST)21 Feb 2020
    रोमांचक होगा मुकाबला

    मुल्तान सुल्तांस की कमान शान मसूद के हाथों में है। इसमें ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। सुल्तान और कलंदर्स ने अब तक चार बार एक दूसरे का सामना किया है। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं। ऐसे में इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

    19:36 (IST)21 Feb 2020
    बढ़िया फॉर्म

    लाहौर कलंदर्स के पास मोहम्मद हफीज, फखर जमान और क्रिस लिन जैसे दिग्गज हैं, जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। उनके हालिया मैचों पर भी नजर डालें तो तीनों ही बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं।