कोलकाता। भारत के रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किए गए बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार को दुनिया में सबसे आगे निकल गए हैं।
#RohitSharma Tweets
रोहित के वन-डे करियर का यह दूसरा दोहरा शतक है, और उल्लेखनीय है कि एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरे शतक अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाजों के हि नाम है और यह तीनों ही भारतीय हैं। यह कारनामा सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर किया था, और 200 नॉटआउट बनाए थे।
उनके बाद तूफानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। दोहरा वन-डे शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज के रूप में वर्ष 2009 में रोहित ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे, लेकिन आज उन्होंने सहवाग को पीछे छोड़ दिया।