प्रो पंजा लीग 2025 का आयोजन ग्वालियर में 5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होगा। 17 दिन में 30 मैच होंगे। पुरुष और महिला के अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अलग श्रेणी है।

प्रो पंजा लीग 2025 का दूसरा सत्र मंगलवार (5 अगस्त) से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुरू होगा। इससे पहले सोमवार (4 अगस्त) को जिवाजी क्लब में दूसरे सत्र की शुरुआत का ऐलान हुआ। सीजन 2 का रोमांच छठी फ्रेंचाइजी एमपी हथौड्राज (MP Hathodas) के जुड़ने से लीग का रोमांच और बढ़ेगा। इसके लिए 70 किलो वेट कैटेगरी में 2 शोकेश बाउट का भी ऐलान हुआ। आइए जानते हैं टूर्नामेंट के फॉर्मेट, वेन्यू, टीमें और लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी:

प्रो पंजा लीग का फॉर्मेट

टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो एक वेट कैटेगरी में दो खिलाड़ियों के बीच बाउट्स होते हैं। इन बाउट्स में खिलाड़ियों को पिन हासिल करने यानी राउंड जीतने होते हैं। पुरुष और महिला दोनों वर्ग में बाउट्स तय वेट कैटेगरी में होते हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी अलग श्रेणी है। लीग प्रारूप के बाद सेमीफाइनल होगा। फिर फाइनल में विजेता तया होगा।

कितने मुकाबले होंगे

प्रो पंजा लीग 2025 में 5 अगस्त से 21 के बीच 17 दिन में 30 मैच होंगे। 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। विजेताओं का मुकाबला फाइनल में होगा। 20 अगस्त को सेमीफाइनल और 21 अगस्त को फाइनल होगा।

प्रो पंजा लीग 2025 का वेन्यू

प्रो पंजा लीग 2025 का आयोजन ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।

प्रो पंजा लीग की टीमें

लीग में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। ये मुंबई मसल, जयपुर वीर्स, किराक हैदराबाद, शेर-ए-लुधियाना, रोहतक राउडीज और एमपी हथौड्राज हैं।

प्रो पंजा लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

प्रो पंजा लीग 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने के लिए मैचों का प्रसारण और स्ट्रीमिंग कई प्लेटफॉर्म पर होंगे। सोनी स्पोर्ट्स 3 और डीडी स्पोर्ट्स इसका टीवी पर प्रसारण करेंगे। फैनकोड इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। वहीं, स्पोर्टवोट अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए इस टूर्नामेंच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

आर्म-रेसलिंग को पेशेवर स्तर पहुंचाने की कोशिश

प्रो पंजा लीग 2025 के लॉन्च होने के दौरान लीग की को फाउंडर प्रीति झंगियानी ने कहा,”आर्म-रेसलिंग का सांस्कृति से गहरा संबंध हैं, जिसके कारण हम इस इवेंट को ग्वालियर जैसे रोमांचक वेन्यू पर लाए हैं। हमारी लीग का मकसद देश-विदेश के हर कोने में आर्म-रेसलिंग को पहुंचाना है। एक ऐसा मंच तैयार करने कोशिश करना है जहां दर्शक भारतीय आर्म-रेसलिंग को पेशेवर स्तर पर आयोजित होते हुए देख सकें।”