Pro Kabaddi 2023-24 , U Mumba vs Haryana Steelers : प्रो कबड्डी के दसवें सीजन का 66वां मैच यू मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। यह लीग के छठे पड़ाव का आखिरी मैच था। यह बेहद रोमांचक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। यू मुम्बा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में जबरदस्त वापसी की। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स के बाद 3 पॉइंट की बढ़त थी। दूसरे हाफ में यह बढ़त 7 पॉइंट तक चली गई थी, लेकिन फिर यू मुम्बा ने जबरदस्त वापसी की और 22वें मिनट में तो स्कोर 43-39 हो गया था। आखिर में मोहम्मद जफर दानिश ने 2 पॉइंट हासिल कर यू मुम्बा का स्कोर 41 कर दिया। आखिरी मिनट में सोमबीर की रेड से हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट हो गई और मैच 44-44 पर समाप्त हुआ। इससे पहले 65वें मुकाबले में यूपी योद्धाज को तमिल थलाइवाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तमिल तलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 46-27 से हरा दिया। 7 लगातार मैच हारने के बाद तमिल को यह पहली जीत मिली है। वहीं यूपी योद्धाज लगातार चौथा मैच हार गई।
Pro Kabaddi 2023-24: प्रो कबड्डी में आज यूपी योद्धाज की टक्कर तमिल थलाइवाज से है। वहीं यू मुम्बा का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से है।
प्रो कबड्डी के दसवें सीजन का 66वां मैच यू मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। यह लीग के छठे पड़ाव का आखिरी मैच था। यह बेहद रोमांचक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। यू मुम्बा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में जबरदस्त वापसी की। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स के बाद 3 पॉइंट की बढ़त थी। दूसरे हाफ में यह बढ़त 7 पॉइंट तक चली गई थी, लेकिन फिर यू मुम्बा ने जबरदस्त वापसी की और 22वें मिनट में तो स्कोर 43-39 हो गया था। आखिर में मोहम्मद जफर दानिश ने 2 पॉइंट हासिल कर यू मुम्बा का स्कोर 41 कर दिया। आखिरी मिनट में सोमबीर की रेड से हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट हो गई और मैच 44-44 पर समाप्त हुआ।
दूसरे हाफ में यू मुम्बा ने अच्छा कमबैक किया। हरियाणा स्टीलर्स को कड़ी चुनौती पेश करते हुए दूसरे हाफ के ब्रेक टाइम तक स्कोर 31-30 हो गया। यू मुम्बा बस 1 पॉइंट पीछे है।
पहला हाफ खत्म होने के बाद हरियाणा स्टीलर्स 3 पॉइंट से आगे है। पहले हाफ में यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को कड़ा मुकाबला दिया। दूसरा हाफ काफी रोमांचक रहने वाला है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 66वें मुकाबले में यू मुम्बा का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से है। यू मुम्बा ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया था।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 65वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 46-27 से हरा दिया है। 7 लगातार मैच हारने के बाद तमिल को यह पहली जीत मिली है। वहीं यूपी योद्धाज लगातार चौथा मैच हार गई है।
मैच के पहले हाफ में यूपी योद्धाज पर तमिल थलाइवाज की बढ़त 8 पॉइंट की है। मैच का स्कोर 11-19 है। फर्स्ट हाफ में तमिल थलाइवाज के रेडर नरेंद्र ने सबसे अधिक 10 पॉइंट हासिल किए।
शुरुआती 15 मिनट का खेल होने के बाद तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज पर 8 पॉइंट्स की बढ़त बनाई हुई है। नरेंद्र ने सबसे अधिक पॉइंट हासिल किए हैं।
यूपी योद्धाज पहले हाफ के 7 मिनट के खेल में ही पहला ऑलआउट हो गई। तमिल थलाइवाज 7 पॉइंट्स से आगे रही।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 65वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया है। तमिल थलाइवाज की पहली रेड है। तमिल थलाइवाज की ओर से प्रदीप नारवाल ने पहली रेड डाली।
यूपी योद्धाज
प्रदीप नरवाल (कप्तान), नितिन पनवर, सुरेंदर गिल, नितेश कुमार, सुमित, गुरदीप, विजय मलिक
तमिल थलाइवाज
सागर राठी (कप्तान), साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पवार, नितिन सिंह, एम अभिषेक और हिमांशु यादव।
अर्जुन देशवाल - 10 खेलों में 107 अंक
आशु मलिक - 11 खेलों में 99 अंक
पवन सहरावत - 10 खेलों में 97 अंक
यूपी योद्धाज
प्रदीप नरवाल (कप्तान), आशु सिंह, गुरदीप, विजय मलिक, अनिल कुमार, नितेश कुमार और सुमित।
तमिल थलाइवाज
सागर राठी (कप्तान), साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पवार, नितिन सिंह, एम अभिषेक और मोहित।
PKL 10 में आज दो मुकाबले होने हैं। पहला मैच यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा की टक्कर हरियाणा स्टीलर्स से है। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पिछले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को हराया था। वहीं यूपी योद्धाज अपने आखिरी तीन मुकाबले हारी है। यूपी की टीम का प्रयास होगा कि वह जीत की पटरी पर लौट सके। यूपी योद्धाज ने अभी तक खेले 11 में से 3 मैच जीते हैं और टीम अभी अंक तालिका में 21 पॉइंट्स के साथ दसवें स्थान पर बनी हुई है। तमिल थलाइवाज के 10 मैचों में 2 जीत के बाद 14 पॉइंट्स हैं और टीम अंक तालिका में 11वें नंबर पर है।