Pro Kabaddi 2023-24, U Mumba vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना लेग की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। इस लेग के पहले मैच में पटना पाइरेट्स का मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में पटना ने बंगाल को 44-28 से हरा दिया। आज का दूसरा मैच यू मुंबा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया, जहां गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा को 44-35 से हरा दिया। गुजरात ने 9 पॉइंट के अंतर से यू मुम्बा को मात दी। गुजरात जायंट्स की यह 15 मैच में 9वीं जीत थी। इस जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गई है। वहीं यू मुम्बा 15 मैच में यह 7वां मुकाबला हार गई। इस हार के बाद यू मुम्बा अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। बात करें पटना और बंगाल के मैच की तो वहां पटना ने 16 पॉइंट के अंतर से बंगाल को हरा दिया। 2 हार के बाद पटना की यह पहली जीत थी। वहीं बंगाल वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार हुई। दूसरे हाफ में बंगाल ने आखिरी एक मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑलआउट कर दिया।

Live Updates

Pro Kabaddi 2023-24, Patna Pirates vs Bengal Warriors, U Mumba vs Gujarat Giants : पीकेएल 2023-24 में जयपुर पिंक पैंथर्स शीर्ष पर बनी हुई है।

22:08 (IST) 26 Jan 2024
U Mumba vs Gujarat Giants: गुजरात ने यू मुम्बा को 44-35 से हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना लेग के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से हुई। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा को 44-35 से हरा दिया। गुजरात ने 9 पॉइंट के अंतर से यू मुम्बा को मात दी। गुजरात जायंट्स की यह 15 मैच में 9वीं जीत थी। इस जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गई है। वहीं यू मुम्बा 15 मैच में यह 7वां मुकाबला हार गई। इस हार के बाद यू मुम्बा अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है।

21:37 (IST) 26 Jan 2024
U Mumba vs Gujarat Giants: पहले हाफ के बाद गुजरात के पास 3 पॉइंट्स की बढ़त

पहले हाफ के खेल के बाद मैच का स्कोर 20-17 है। यू मुम्बा के खिलाफ गुजरात जायंट्स के पास 3 पॉइंट्स की बढ़त है। पहले हाफ में यू मुम्बा की ओर से गुमान सिंह ने 5 और गुजरात की ओर से प्रतीक दहिया ने 5 पॉइंट हासिल किए।

21:09 (IST) 26 Jan 2024
U Mumba vs Gujarat Giants: यू मुम्बा ने पहली ही रेड में लिया पॉइंट

दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया। गुजरात जायंट्स ने पहली ही रेड में 1 पॉइंट हासिल किया।

दोनों की टीम इस प्रकार है।

गुजरात जायंट्स: राकेश, दीपक सिंह, बालाजी डी, मोहम्मद नबीबक्श, प्रतीक दहिया, सोमबीर, फजल

यू मुम्बा: मुकीलन, सुरिंदर सिंह, गोकुलाकन्नन, गुमान सिंह, हैदर अली इकरामी, बिट्टू, विश्वनाथ

20:59 (IST) 26 Jan 2024
Patna Pirates vs Bengal Warriors Live Score: पटना पाइरेट्स ने 44-28 से बंगाल को हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना लेग की शुरुआत आज से हो गई और पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स की भिड़ंत बंगाल वॉरियर्स से हुई। इस मैच में पटना ने बंगाल को 44-28 के स्कोर से मात दे दी है। पटना ने 16 पॉइंट के अंतर से बंगाल को हरा दिया। 2 हार के बाद पटना की यह पहली जीत थी। वहीं बंगाल वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार हुई। दूसरे हाफ में बंगाल ने आखिरी एक मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑलआउट कर दिया। इस जीत के बाद पटना की टीम अंक तालिका में 8वें से छठे पायदान पर पहुंच गई।

20:30 (IST) 26 Jan 2024
Patna Pirates vs Bengal Warriors Live Score: पहले हाफ के बाद पटना के पास 9 पॉइंट की बढ़त

पहले हाफ तक का खेल खत्म हो गया है। बंगाल वॉरियर्स पर पटना पाइरेट्स ने 9 पॉइंट की बढ़त हासिल की है। पहले हाफ के बाद स्कोर 19-10 रहा। पटना की ओर से मंजीत और मयूर ने सबसे ज्यादा 4-4 पॉइंट हासिल किए। वहीं बंगाल की ओर से नितिन कुमार ने सबसे अधिक 3 पॉइंट हासिल किए।

20:01 (IST) 26 Jan 2024
Patna Pirates vs Bengal Warriors Live Score: बंगाल ने टॉस जीता, पटना की पहली रेड

बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया। पटना पाइरेट्स की पहली रेड होगी।

दोनों की टीम इस प्रकार है।

बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, वैभव गर्जे, जसकिरत सिंह, महारूद्रा गर्जे, नितिन कुमार, शुभम शिंदे, आदित्य एस

पटना पाइरेट्स: सचिन तंवर, मयूर कदम, बाबू, सुधाकर, मंजीत, कृष्णा, अंकित

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 का हैदराबाद चरण का अंतिम मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया था। उस मैच में तमिल थलाइवाज ने 25 अंक के अंतर से तेलुगु टाइटंस को हराया था। उस मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई थी। पुणेरी पलटन दूसरे, दबंग दिल्ली केसी तीसरे, हरियाणा स्टीलर्स चौथे, गुजरात जायंट्स 5वें, यू मुंबा छठे, बंगाल वारियर्स सातवें, पटना पाइरेट्स 8वें, बेंगलुरु बुल्स 9वें, तमिल थलाइवाज 10वें, यूपी योद्धाज 11वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर थे।