Pro Kabaddi 2023-24, UP Yoddhas vs Bengal Warriors : प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में शनिवार का दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बंगाल की टीम ने यूपी को 42-37 के अंतर से हरा दिया। इससे पहले पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें पुनेरी पलटन को हार का सामना करना पड़ा। जयपुर ने इस मैच में पुनेरी पलटन को 36-34 से हराया। इस हार के बाद भी पुनेरी पलटन 52 अंक के साथ पहले और जयपुर 48 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

Live Updates

Pro Kabaddi: जयपुर ने पुनेरी पलटन को हराया जबकि यूपी योद्धा को बंगाल के हाथों हार मिली।

22:10 (IST) 13 Jan 2024
UP Yoddhas vs Bengal Warriors Live: बंगाल ने यूपी को हराया

प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन का 70वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। इस मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल ने यूपी पर बढ़त बना रखी थी और इस बढ़त को बंगाल ने आखिरी तक बनाए रखा और मैच को 42-37 से जीत लिया। बंगाल की यह 12वें मुकाबले में 5वीं जीत थी जबकि यूपी टीम की यह 13वें मैच में चौथी हार रही। विजेता टीम बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान मनिंदर सिंंह (12) ने किया।

21:38 (IST) 13 Jan 2024
UP Yoddhas vs Bengal Warriors Live: पहले हाफ में बंगाल ने यूपी पर बनाई बढ़त

इस समय यूपी योद्धा का सामना बंगाल वॉरियर्स के साथ जारी है। पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है और इसमें फिलहाल बंगाल की टीम ने यूपी पर 21-14 से बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा खेल रहे हैं जिसमें यूपी के कप्तान प्रदीप नरवाल ने 7 अंक जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 9 अंक अर्जित किए।

21:27 (IST) 13 Jan 2024
UP Yoddhas vs Bengal Warriors Live: पहले 10 मिनट का खेल खत्म

दोनों टीमों के बीच पहले दस मिनट का खेल खत्म हो चुका है और स्कोर इस समय 11-8 है। इसमें बंगाल ने 11 अंक जबकि यूपी के 8 अंक हैं और फासला सिर्फ 3 अंकों को ही है। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 5 अंक जुटाए हैं जबकि यूपी के लिए प्रदीप नरवाल और विजय मलिक ने 3-3 अंक हासिल किए हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

21:15 (IST) 13 Jan 2024
UP Yoddhas vs Bengal Warriors Live: बंगाल वॉरियर ने टॉस जीता

इस मैच में बंगाल वॉरियर ने टॉस जीता और अपना पसंदीदा कोर्ट सेलेक्ट किया। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

यूपी योद्धा: प्रदीप नरवाल, हरेंद्र कुमार, आशु सिंह, गगना गौड़ा, हितेश, सुमित, विजय मलिक।

बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, श्रीकांत जाधव, जसकीरत सिंह, वैभव गार्जे, शुभम जाधव, आदित्य एस ।

21:04 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को हराया

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का 69वां मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। यह मैच बेहद करीबी रहा जिसमें जयपुर की टीम ने हार मानी इस इस सीजन के अब तक के नंबर एक टीम पुनेरी पलटन को हराने में सफलता हासिल की। जयपुर ने यह मुकाबला 36-34 से जीता और इस लीग में अपनी 8वीं जीत दर्ज की जबकि पुनेरी पलटन को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। जयपुर की तरफ से बेस्ट स्कोरर अर्जुन देशवाल रहे और उन्होंने टीम के लिए 16 अंक हासिल किए जबकि पुनेरी पलटन की तरफ से असलम ने सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किए।

20:27 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: पुनेरी पलटन ने बनाई बढ़त

इस मैच में पहले हाफ यानी 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और पुनेरी पटलन ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर बढ़त बना रखी है। पुनेरी के पहले हाफ तक 20 अंक हैं जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11 अंक अर्जित किए हैं। पुनेरी पलटन की तरफ से असलम मुस्तफा और पंकज मोहिते ने 4-4 अंक हासिल किए जबकि जयपुर की तरफ से बेस्ट स्कोरर अर्जुन देशवाल रहे और 5 अंक हासिल किए।

20:10 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीता

इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीता और अपना पसंदीदा कोर्ट चुना और असलम ने मैच की शुरुआत की, लेकिन उनकी गलती की वजह से पुनेरी पलटन को एक अंक हासिल हुआ। जयपुर के लिए पहला अंक शुभम शेल्के ने हासिल किया। पहले हाफ में 10 मिनट का खेल खत्म होने तक जयपुर ने पुनेरी पर 9-7 से बढ़त बना रखी है।

19:54 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: पुनेरी पलटन नंबर 1

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में इस वक्त की अंकतालिका में पुनेरी पलटन की टीम पहले स्थान पर है। इस टीम ने 11 में से 10 मैच जीते हैं जबकि उसे सिर्फ एक ही मैच में हार मिली है और उसके 51 अंक हैं जबकि दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स भी दूसरे नंबर पर है। इस टीम ने 11 में से 7 मैच जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। जयुपर की टीम अंकतालिका में अभी 43 प्वाइंट के साथ दूसरे पोजीशन पर है।

19:51 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: पुनेरी पलटन की टीम

मोहम्मदेजा शादलूई चियानेह, असलम इनामदार, अभिनेश नादराजन, संकेत सावंत, गौरव खत्री, पंकज मोहिते, मोहित गोयत।

19:50 (IST) 13 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Live: जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रेजा मीरबाघेरी, अभिषेक केएस, साहुल कुमार, अंकुश, शुभम शेल्के।

प्रो कबड्डी लीग के जयपुर लेग में आज चार टीमें मैट पर उतरेंगी। पहला मैच पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच दिन का दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। पुनेरी पलटन और जयपुर की टीमें अंकतालिका की टॉप टीमों में हैं जो कि अपने पिछले पांच मैचों में से एक भी नहीं हारी है।