Pro Kabaddi 2023-24, Patna Pirates vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में आज दो मुकाबले हुए। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-36 से हरा दिया है। हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन की 9वीं जीत दर्ज की। हरियाणा की जीत का अंतर 5 पॉइंट्स का रहा। वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 32-20 से हरा दिया है। पटना पाइरेट्स की यह इस सीजन में 8वीं जीत थी। पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स पर जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई थी, लेकिन गुजरात पर पटना की जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स पांचवें स्थान पर खिसक गई। वहीं पटना पाइरेट्स ने चौथे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं पटना के खिलाफ हारने के बाद गुजरात जायंट्स छठे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल वॉरियर्स 10वें स्थान पर है।
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: हरियाणा स्टीलर्स का पिछला मैच टाई रहा था। वह जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगी।
प्रो कबड्डी लीग में आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया। गुजरात जायंट्स की पहली रेड है। दोनों की टीम इस प्रकार है।
पटना पाइरेट्स: सचिन, बाबू एम, मयूर कदम, संदीप, मंजीत, कृष्ण, अंकित
गुजरात जायंट्स: राकेश एचएस, दीपक सिंह, परतीक दहिया, बालाजी डी, मोहम्मद नबीबख्श, सोमबीर, फजल अत्राचली
हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-36 से हरा दिया है। हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन की 9वीं जीत दर्ज की। हरियाणा की जीत का अंतर 5 पॉइंट्स का रहा। बंगाल वॉरियर्स पर हरियाणा की यह इस सीजन में दूसरी जीत है। बंगाल वॉरियर्स की यह लगातार तीन जीत के बाद पहली हार थी। इस हार के बाद बंगाल के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। हरियाणा इस जीत के बाद छठे पायदान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स पर 18-16 की लीड हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच करीबी मामला देखने को मिल रहा है। बंगाल के पास 14 रेड पॉइंट हैं वहीं हरियाणा ने 13 रेड अंक हासिल किए हैं। वहीं टैकल में भी बंगाल वॉरियर्स एक अंक आगे है।
हरियाणा स्टीलर्स की स्टार्टिंग सात
जयदीप, मोहित, विनय, सिद्दार्थ, शिवम, राहुल और मोहि कालेर
बंगाल की स्टार्टिंग सात
मनिंदर सिंह, शुभमन शिंदे, वैभव गरजे, नितिन कुमार, आदित्या शिंदे, श्रीकांत जाधव और जसकीरत सिंह
प्रो कबड्डी लीग में आज का पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और 13 मिनट के खेल के बाद दोनों 6-6 से बराबरी पर है।
प्रो कबड्डी लीग में आज हरियाणा स्टीलर्स की टक्कर बंगाल वॉरियर्स से है। हरियाणा का पिछला मैच टाई रहा था। अभी हरियाणा की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं, लेकिन फिर भी वह 10वें पायदान पर है। आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से है। पटना की टीम अभी 16 मैच में से 7 जीत और 7 ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 45 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। पटना पाइरेट्स पिछले तीन मुकाबलों में हारी नहीं है। उनमें से एक मैच टाई रहा है। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स के 15 मैचों में 9 जीत के बाद 49 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। गुजरात को पिछले मैच में जीत मिली थी और वो भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे।