Pro Kabaddi 2023-24, Jaipur Pink Panthers vs Haryana Steelers : गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली के जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए प्रो कबड्डी लीग के मैच में उसे बुधवार को 31-26 से हराया। गुजरात के लिये दीपक सिंह ने सर्वाधिक अंक बनाये जबकि दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने 10 स्कोर किया। दिल्ली ने जल्दी ही बढत बना ली थी लेकिन गुजरात ने समय पर वापसी की और प्रतीक दहिया ने आठवें मिनट में पहला आल आउट किया। इसके बाद से दिल्ली की टीम उबर ही नहीं सकी। वहीं दिन के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-27 से मात दी। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने नौ और भवानी राजपूत ने छह रेडिंग अंक हासिल किए। वहीं डिफेंस में अंकुश ने पांच, सुनील और रेजा ने 4-4 अंक जीते।

Live Updates

Pro Kabaddi 2023-24: गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीते अपने-अपने मुकाबले

22:16 (IST) 17 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Haryana Steelers: जयपुर पिंक पैंथर्स की बड़ी जीत

जयपुर पिंक पैंक ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-27 से मात देकर जीत के साथ अपने लेग का अंत किया। टीम के लिए अर्जुन देशवाल ने नौ और भवानी राजपूत ने छह रेडिंग अंक हासिल किए। वहीं डिफेंस में अंकुश ने पांच, सुनील और रेजा ने 4-4 अंक जीते।

21:28 (IST) 17 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Haryana Steelers: जयपुर और हरियाणा के बीच दिन का दूसरा मैच

दिन का दूसरा मैच मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच है। मेजबान टीम जीत के साथ लेग का अंत करने उतरी है।

21:12 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: गुजरात ने जीता मैच

गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से मात दी और मैच अपने नाम किया। दिल्ली ने दूसरे हाफ में रेड में सुधार किया लेकिन वह फिर भी गुजरात को पीछे नहीं कर सके। टैकल में एक बार फिर गुजरात ने बाजी मारी।

20:49 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: आशू मलिक पर अटैक जारी

गुजरात ने दिल्ली के रेडर आशू मलिक पर निशाना रखा। आज यह खिलाड़ी 8 मिनट तक मैट से दूर रहा जिसका असर गुजरात के अंकों पर दिख रहा है। दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में मलिक ने सुपर 10 हासिल किया था।

20:41 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: पहले हाफ में गुजरात आगे

गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ में 19-12 की लीड हासिल कर ली है। रेड अंकों की बात करें तो गुजरात ने 8 और दबंग दिल्ली ने सात अंक लिए। वहीं टैकल पॉइंट में भी गुजरात आगे रहा। गुजरात को ऑलाउट के दो अतिरिक्त अंक मिले।

20:20 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: दिल्ली हुई ऑलआउट

आशू रेड के लिए गए उन्होंने फजल पर निशाना साधा लेकिन नबीबख्स और दीपक ने टैकल की कोशिश की और तीनों फजल का शिकार बने। गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को ऑलआउट कर दिया। इससे गुजरात को 2 अहम अंक भी मिले हैं।

20:05 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: दिल्ली और गुजरात की स्टार्टिंग 7

दबंग दिल्ली: आशु मलिक, मीतू शर्मा, मंजीत, मोहित, विक्रांत, योगेश, आशीष

गुजरात जायंट्स: राकेश, परतीक दहिया, दीपक सिंह, सोमबीर, फज़ल अत्राचली, बालाजी डी, मोहम्मद नबीबख्श

20:01 (IST) 17 Jan 2024
Dabang Delhi vs Gujarat Giants: दिन का पहला मैच दिल्ली और गुजरात के बीच

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर लेग का आज आखिरी दिन है। आज का पहला मैच अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद दबंग दिल्ली केसी और चौथे स्थान पर मौजूद गुजरात जायंट्स के बीच है। दिल्ली का पिछला मैच टाई है वहीं गुजरात को अपने पिछला मैच हारा है।

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले वह लीग 53वें मैच में एक-दूसरे के सामने उतरे थे। आशू मलिक के सुपर-10 और मंजीत के दमदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए उस मैच में गुजरात जायंट्स को 35-28 से हराया था। दबंग दिल्ली कप्तान आशू मलिक के 11 अंकों के अलावा मंजीत ने 9 अंक लिए। गुजरात की ओर से परतीक दहिया 9 अंकों के साथ सबसे सफल रेडर रहे थे।