Pro Kabaddi 2023-24 , Jaipur pink panthers vs u mumba: प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। लीग के इतिहास का 1000वां मुकाबला आज बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वारियर्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के 1000वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35-29 से हराया। मनिंदर ने नौ अंक बनाये जबकि डिफेंडर शुभम शिंदे ने सात टैकल अंक हासिल किये। बुल्स के लिये भरत ने दस अंक बनाये। बंगाल वॉरियर्स के अब 13 मैचों में 38 अंक है और वह तालिका में छठे स्थान पर है। बेंगलुरू 32 अंक लेकर बारह टीमों में नौवे स्थान पर है।
वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने करीबी मुकाबले में यू मुंबा को मात दी। जयपुर ने यह मैच 31-29 से अपने नाम किया। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल से सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट हासिल किए। वहीं वी अजीत ने रेड से सात अंक किए। टीम के डिफेंडर्स की बात करें तो साहुल कुमार ने 4 और रेजा ने तीन अंक टीम को दिलाएं।
Pro Kabaddi 2023-24: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का 1000वं 15 जनवरी को 2024 खेला गया।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबला 31-29 से अपने नाम किया। जयपुर ने दूसरे हाफ में बेहतर रेड की और 12 अंक हासिल किए। वहीं डिफेंस में भी पांच अंक अपने नाम किए। हार के साथ-साथ यू मुंबा के लिए परेशानी यह कि उनके खिलाड़ी जबरदनेश के घुटने पर गंभीर चोट लगी है। जयपुर के अर्जुन यू मुंबा के गुमान सिंह पर भारी पड़े। वहीं यू मुंबा का डिफेंस भी जयपुर के सामने फीका नजर आया।
पहले हाफ में यू मुंबा 14-13 से आगे है। यू मुंबा ने 8 रेड पॉइंट और छह टैकल पॉइंट हासिल किए। वहीं जयपुर के नाम सात रेड पॉइंट और पांच टैकल पॉइंट हैं। एक अंक की लीड कबड्डी में बहुत मायने नहीं रखती है और मेजबान के पास वापसी का मौका है।
यू मुंबई: गुमान सिंह, सुरिंदर सिंह, रिंकू, जफरदानेश, मुकिलन, गोकुलकन्नन, विश्वनाथ
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, सुनील, अंकुश, रेजा मीरबाघेरी, साहुल कुमार, अजित, शुभम
बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से मात दी। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किए। वहीं शुभमन शिंदे ने शानदार डिफेंस करते हुए सात अंक टीम के लिए कमाए। इस मैच से मिले अहम अंको का फायदा अंकतालिका में होगा।
पहले मुकाबले का हाफ टाइम हो चुका है। बंगाल वॉरियर्स ने सात अंको की लीड हासिल कर ली है। इसका बड़ा श्रेय मनिंदर सिंह को जाता है। वॉरियर्स का डिफेंस बेंगलुरु से बेहतर दिखा। बंगाल एक बार बेंगलुरु को ऑलआउट कर चुका है। बेंगलुरु की नजर अब कमबैक पर होगी जो कि बहुत वह पहले भी कई बार कर चुकी है।
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, विश्वास, नितिन कुमार, वैभव गर्जे, जसकीरत सिंह, शुभम शिंदे, आदित्य शिंदे
बेंगलुरु बुल्स: भरत, सुरजीत सिंह, पार्टिक, सुशील, मोनू, सौरभ नंदल, रण सिंह
प्रो कबड्डी लीग के 1000वें मैच में बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स का सामना हो रहा है। दिग्गज एक्टर अभिषेक बच्चन, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा भी इस मुकाबले की गवाह बनी हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में आज लीग के इतिहास का 1000वां मुकाबला खेला गया। यह ऐतिहासिक मैच बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच जयपुर में हुआ। बंगाल वॉरियर्स ने ये मैच अपने नाम किया।