घरेलू मैदान और समर्थकों का साथ पाकर भी दबंग दिल्ली अपने खेल को ऊंचाई नहीं दे पाई। प्रो कबड्डी लीग के दिल्ली चरण का पहला ही मैच गंवा कर उसने न सिर्फ अपने समर्थकों का मायूस किया बल्कि इस हार से प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। मैच से पहले दबंग दिल्ली 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर थी लेकिन और उसे उम्मीद थी कि दिल्ली लेग के सभी चार मैच जीत कर वह प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। लेकिन बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में उसे 20-17 से हरा कर उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया है।
शुरुआत हालांकि दिल्ली ने दबंग अंदाज में किया और बढ़त भी बनाई। लेकिन हमलों में जो तेजी होनी चाहिए उसकी कमी खटकी। लेकिन बाद में बंगाल के खिलाड़ियों ने कमाल भरा प्रदर्शन कर मैच में वापसी की और बेहतरीन जीत दर्ज की। प्रो कबड्डी लीग के एक दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने नजदीकी मुकाबले में बंगलुरु बुल्स को हरा कर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। पटना की टीम ने बंगलुरु को 30-28 के अंतर से हरा कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बना ली है।
दिल्ली की टीम ने शनिवार को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। मैच की शुरुआत धीमी रही और जिस तेज-तर्रार कबड्डी की उम्मीद दर्शक लगाए थे वैसा कुछ त्यागराज स्टेडियम पर देखने को नहीं मिला। दिल्ली की टीम पहले 20 मिनट में 9-8 के मामूली अंतर से बढ़त पर थी लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल वॉरिर्यस ने शानदार ढंग से वापसी की और मैच जीत कर अंकतालिका में अपनी स्थिति को बेहतर किया। बंगाल की जीत के नायक महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी महेंद्र राजपूत रहे जिन्होंने अंतिम लम्हों में करो या मरो की रेड में दो अंक जुटाकर टीम की जीत तय की।
मैच में डिफेंडरों का दबदबा रहा और उन्होंने रेडरों को अंक बनाने से दूर रखा। दबंग दिल्ली के काशीलिंग आडके को बेस्ट रेडर चुना गया। हालांकि काशी ने रेड के जरिए तीन ही अंक जुटाए। बंगाल वारियर्स के लेफ्ट कार्नर सचिन खांबे को श्रेष्ठ डिफेंडर घोषित किया। सचिन ने चार टैकल्स में पांच अंक बनाए। शुरू से ही दोनों टीमो के रेडरों को अंक बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। पहले हाफ में तो डिफेंडरों ने रेडरों को ज्यादा आजादी लेने नहीं दी। स्कोर कार्ड इसका गवाह है। दूसरे हाफ में भी डिफेंडरों का ही जलवा रहा। मैच का अंत रोमांचक हुआ और अंतिम क्षणों में बंगाल टीम के खिलाड़ियों ने कमाल कर टीम को जीत दिला दी।
इस जीत से बंगाल के 16 अंक हो गए हैं और अब वे पुणेरी पल्टन से ऊपर सातवें स्थान पर हैं। दिल्ली को इस मैच से एक अंक मिला और टीम 18 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। पटना को जीत से पांच अंकों का फायदा हुआ है और अब वह फिर से पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है। वह नौ मैचों में से चार जीत के साथ पच्चीस अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। पिंक पैंथर्स 21 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। मैच के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद थे।