Bengaluru Bulls vs Patna Pirates:प्रो कबड्डी लीग 2019 के सातवें संस्करण का दूसरा मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स और तीन बार की विजेता पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में शाम 8.30 से खेला जाएगा। पिछले सीज़न की चैंपियन टीम बेंगलुरु बुल्स की कोशिश प्रो कबड्डी लीग 2019 में भी खिताब को बरकरार रखने की होगी। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और यही वजह है कि टीम ने सीजन 6 के अधिकतर खिलाड़ियों को इस साल भी अपने साथ बनाए रखा है।
पवन सेहरावत, रोहित कुमार और आशीष सांगवान ने पिछली बार जिस तरह का खेल दिखाया था वो काबिले तारीफ थी। ये सभी खिलाड़ी इस साल भी उसी लय को कायम रखना चाहेंगे। अमित सातवें सीज़न बेंगलुरु बुल्स के लिए गेम चेंजर साबित रहे। टीम ने इस साल ऑलराउंडर संजय (10 लाख) और नेपाल के लाल मोहम्मद यादव (₹10 लाख) में अपने साथ जोड़ा है। बेंगलुरु बुल्स ने पवन कुमार सेहरावत और रोहित कुमार जैसे दो दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। टीम ने सुमित मलिक पर भी अपना विश्वास बनाए रखा है।
बता दें कि बेंगलुरु बुल्स ने फाइनल में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस सीज़न पटना ने टीम में कई बदलाव किए हैं और अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। पटना ने इस सीजन के लिए परदीप नरवाल, विकास जगलान और जवाहर डागर जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखा है। जबकि जैंग कुंन ली को 40 लाख रुपयों में खरीदा जबकि ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद मगसूदलु को 35 लाख रुपयों में अपने साथ शामिल किया।