Pro Kabaddi League 2019 Auction: प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें संस्करण का आगाज 19 जुलाई 2019 से होगा, जिसमें कुल 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। इससे पहले टूर्नामेंट की 12 टीमों ने 8 अप्रैल को मुंबई में हुई पहले दिन की नीलामी में भाग लिया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन की नीलामी के पहले दिन दो खिलाड़ी करोड़पति बनने में सफल रहे। एक तरफ जहां सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं दूसरी तरफ नितिन तोमर को पुनेरी पल्टन ने 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बरकरार रखा।
इसके अलावा यू मुम्बा ने 89 लाख रुपये में संदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल किया। सुरेंद्र नड्डा को 77 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने अपने साथ जोड़ा। पहले दिन की नीलामी में ईरान के मोहम्मद इस्माइल नबी बक्श को बंगाल वॉरियर्स ने 77.75 लाख रुपये में खरीदा। इसके साथ ही वह इस सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। अबुजार मेघानी को तेलुगु टाइटंस ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए 75 लाख रुपये में रिटेन किया। साउथ कोरिया के स्टार रेडर जांग कुन ली को पटना पाइरेट्स ने 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
इस बार 29 खिलाड़ियों को 11 टीमों ने रिटेन किया है, जिसमें पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया। जबकि पुनेरी पलटन ने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में पुणे की टीम नए सिरे से टीम बनाती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि इस बार खिलाडि़यों को 5 कैटेगिरी में बांटा गया है, जिसमें कैटेगिरी-ए का बेस प्राइज 30 लाख रुपये, कैटेगिरी-बी का 20 लाख, कैटेगिरी-सी का 10 लाख और कैटेगिरी-डी का बेस प्राइज 5 लाख रुपये रखा गया है। इसके अलावा नए युवा खिलाडि़यों को 7.26 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें इस प्रकार हैं: बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा।
काशीलिंग अड़के और वजीर सिंह को इस नीलामी में खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है जोकि काफी चौंकाने वाला है। सुकेश हेगड़े और तुषार पाटिल को भी कोई खरीददार नहीं मिला। इसके साथ ही पहले दिन की नीलामी खत्म हो गई है। अब कल यानी 9 अप्रैल को कैटेगिरी सी और डी के खिलाड़ियोंं पर 12 टीमें बोली लगाएंगी।
रोहित बालियान को यू मुंबा ने 35 लाख रुपये में FBM कार्ड के जरिए रिटेन किया। पवन कुमार को पुनेरी पल्टन ने 20 लाख में खरीदा।
मनीष कुमार, सोमवीर शेखर, रोहित राना और सचिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। दूसरी तरफ सुनील 20 लाख और धर्मराज 38.5 लाख रुपये में बिकने में सफल रहे।
विजय मलिक को 41 लाख में दबंग दिल्ली ने खरीदा जबकि रिंकू नरवाल को 20 लाख में बंगाल ने अपनी टीम में शामिल किया।
23 साल के महाराष्ट्र के रहने वाले श्रीकांत जाधव को यूपी योद्धा ने 68 लाख रुपये में रिटेन किया। इसके साथ ही आज की नीलामी खत्म हो गई है।
30 लाख बेस प्राइज वाले रेडर प्रशांत कुमार राय को 77 लाख में हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
पिछले सीजन नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मोनू गोयत को इस बार यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
दबंग दिल्ली ने 70 लाख में रेडर चंद्रन रंजीत को रिटेन कर लिया है।
53 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स से जुड़े राइट कॉर्नर डिफेंडर अमित हुड्डा। पिछले दो सीजन तमिल थलाइवाज की ओर से खेलने वाले अमित का इस नीलामी में बेस प्राइज 30 लाख रुपये था।
पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर महेंद्र सिंह को बेंगलुरु बुल्स ने FBM कार्ड के जरिए 80 लाख रुपये में रिटेन किया।
30 लाख बेस प्राइज वाले सुरेद्र नाडा के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन अंत में पटना ने 77 लाख में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
30 लाख बेस प्राइज वाले संदीप नरवाल के लिए 4 टीमों के बीच बोली लगाई गई लेकिन आखिर में यू मुंबा ने बाजी मारते हुए नरवाल को अपनी टीम में शामिल कर लिया। मुंबा ने उन्हें 89 लाख रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है।
30 लाख बेस प्राइज वाले रण सिंह को तमिल थलाइवाज ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। रण सिंह को तमिल ने 55 लाख रुपये में खरीदा।
30 लाख रुपये बेस प्राइज वाले रण सिंह पर बोली लगने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है।
ऑलराउंडर: रण सिंह, संदीप नरवाल।
डिफेंडर: गिरीश एर्नाक, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, महेंद्र सिंह, परवेश भैंसवाल, अमित हुड्डा, रविंदर पहल, पीओ सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज।
रेडर: चंद्रन रंजीत, मोनू गोयत, नितिन तोमर, प्रशांत राय, राहुल चौधरी, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सिद्धार्थ देसाई।
अनसोल्ड खिलाड़ियों को एक और मौका दिया गया। इसमें डोंग क्यू किम को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10 लाख रुपये में जबकि अमेरिका के डी जेनिंग्स को 10 लाख रुपये में तेलगु टाइटंस ने अपनी टीम से जोड़ा है। मलिंदा चतुरंगा 10 लाख रुपये में हरियाणा की टीम में शामिल हुए।
इमाद सेदाघाट पुनेरी पल्टन से जुड़ गए है। इमाद को पल्टन ने 11.25 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो गई है। अब 12 टीमें भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।
यू मुंबा ने हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए कोरियन रेडर डोंग जियोन पर 25 लाख रुपये में कब्जा जमा लिया है।
यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स कोरियन रेडर डोंग जियोन ली पर बोली लगा रही हैं। 19 लाख की बोली के साथ मुंबा आगे चल रही है।
ईरानी रेडर मोहम्मद मघसोदलू को पटना पाइरेट्स ने 35 लाख में अपनी टीम से जोड़ लिया है।
मोहम्मद नबी बख्श को बंगाल वारियर्स ने 75.77 लाख रुपये में खरीद लिया है। इसके साथ ही मोहम्मद नबी बख्श पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
हादी ओशटोरक को भी पटना ने खरीद लिया है। पटना पाइरेट्स ने ईरानी ऑलराउंडर को 16 लाख रुपये में खरीदा।
साउथ कोरिया के जंग कुन ली पहली बार नई टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। ली को 40 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीद लिया है।
यूपी योद्धा ने 21 लाख रुपये में मोहसेन मघसोदलू को अपनी टीम में शामिल किया है।
प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें संस्करण काा आगाज हो चुका है। पटना पाइरेट्स ने ईरान के अबोजर मोहजर्मिघानी को 75 लाख रुपये में खरीद कर एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।