PKL 6, Pro Kabaddi 2018 Today Match, Schedule, Points Table, Time Table: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 14 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये सप्ताह इंटरजोन का है जहां एक जोन की टीम दूसरे जोन की टीम से भिड़ेगी। ऐसे में इस दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स और दूसरा मुकाबला मेजबान यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच होगा। ये दोनों ही मुकाबले मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में रात 8 और 9 बजे से खेले जाएंगे।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो हरियाणा की टीम 12 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर जोन में पांचवे स्थान पर है जबकि ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। वहीं दूसका मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अपने-अपने जोन की टॉप टीमें हैं। वहीं यू मुंबा ने एक दिन पहले ही यूपी योद्दा को करारी शिकस्त दी है। ऐसे में ये दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”688″]

Highlights
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क समेत विमल राज शामिल हैं।
इस इंटरजोन के सप्ताह में दोनों ही मुकाबले में रोमांच इसलिए भी देखने को मिलेगा क्योंकि कोई भी टीम किसी भी सूरत में मुकाबले नहीं गंवाना चाहेगी। वहीं हरियाणा और तमिल की टीमे के लिए आगे निकलने के लिहाज से ये शानदार मुकाबला होने वाला है।
इस दिन का दूसरा मुकाबला यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच होना है। इन दोनों टीमों की अगर बात करें तो ये दोनों ही टीम अपने-अपने जोन की टॉप की टीमें हैं। वहीं पिछले मुकाबले में यू मुंबा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
इस मुकाबले के पहले जब मुंबा की टीम यूपी योद्दा के सामने उतरी थी तो उसने धमाल मचाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में मेजबान देश की पूरी उम्मीद होगी कि वो इस मुकाबले में अपना प्रदर्शन जारी रखें।
इस दिन होने वाले पहले मुकाबले की अगर बात करें तो पहले मुकाबले में हरियाणा और तमिल थलाइवाज की टीम आमने-सामने होगी। ये दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम कितनी भारी पड़ती है।