प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (2 नवंबर) को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच, जबकि अगला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए में गुजरात 5 में से 3 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है, जबकि जयपुर 5 में से 4 मैच हारकर छठे स्थान पर। वहीं जोन-बी में यूपी 7 में से 3 मैच जीतकर चौथे, जबकि थलाइवाज 8 में से 6 मैच हारकर सबसे आखिरी पायदान पर है।

घर में लगातार चार हार झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को बंगाल वारियर्स को 29-27 से हरा दिया था। छठे सीजन में घरेलू चरण के अंतिम मैच में पटना पाइरेट्स के नियमित कप्तान प्रदीप नरवाल इस मैच में खेलने नहीं उतरे और उनकी जगह जयदीप ने टीम की कप्तानी की।

Pro Kabaddi 2018 Score, UP Yoddha vs Tamil Thalaivas Score Updates

Pro Kabaddi League 2018 Score Streaming

लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पटना की 10 मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के 23 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पर आ गई है । पटना पाइरेट्स की घर में छह मैचों में यह दूसरी जीत है। बंगाल को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अब 19 अंक हैं और वह जोन-बी में पांचवें नंबर पर है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”670″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Today Match Live Score Updates: 

18:58 (IST)02 Nov 2018
तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।

18:23 (IST)02 Nov 2018
यूपी योद्धा की टीम

यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।