गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग के जोन-बी के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-25 से पराजित किया। मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। मैच में एक भी पल ऐसा नहीं आया जब जयुपर ने बढ़त बनाई हो।
पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 14-13 की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा। दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह अपने खेल को बेहतर नहीं कर पाए। इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दो बार ऑलआउट हुई। गुजरात ने मुकाबले में रेड से 14 और टैकल से 15 अंक अर्जित किए, जबकि जयपुर ने रेड से 10 और टैकर से 11 अंक हासिल किए।
इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 रेड में 6 अंक हासिल किए, जबकि कप्तान सुनिल कुमार ने 8 टैकल में 8 अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, जयपुर की ओर से नितिन रावल ने 8 रेड में 4 अंक हासिल किए, जबकि डिफेंडर यंग चांग को ने 5 टैकल में 5 अंक अर्जित करने में कामयाबी पाई।
तमिल थलाइवाज की धमाकेदार जीत, यूपी को 46-24 से मात दी: तमिल थलाइवाज ने जोन-बी के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आज के पहले मैच में यूपी योद्धा को 46-24 से करारी शिकस्त दी। इस सीजन में घरेलू मैदान पर यूपी का यह पहला मुकाबला है। मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। पहले हाफ में थलाइवाज के लिए रेडर सुकेश हेगड़े ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम को 26-11 की बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह मैच में बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई, खेल की आखिरी मिनट में मेजबान टीम ऑल आउट भी हो गई। हेगड़े ने इस हाफ में भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल नौ अंक अर्जित किए। मेहमान टीम का डिफेंस भी शानदार रहा।
अनुभवी डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने भी थलाइवाज की जीत में अहम योगदान दिया और डिफेंस करते हुए आठ अंक हासिल किए। यूपी की ओर से रेडर प्रशांत कुमार राय ने सात जबकि डिफेंडर जीवा कुमार ने तीन अंक हासिल किए। यूपी का अगला मुकाबला शनिवार को यहां बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होगा।
Pro Kabaddi League 2018 Score Streaming
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”670″]

Highlights
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने ये मुकाबला 36-25 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 3 मिनट का समय शेष। गुजरात ने 32-24 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ तक गुजरात के पास 1 अंक की लीड मौजूद है। अब देखना होगा कि अगले 20 मिनट में जयपुर क्या वापसी कर सकेगा।
गुजरात ने मैच के पहले 15 मिनट तक 13-8 से लीड बना रखी है।
गुजरात-जयपुर के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट 3 मिनट के खेल तक गुजरात ने 4-0 से लीड बना रखी है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
तमिल थलाइवाज ने ये मुकाबला 45-24 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। तमिल थलाइवाज ने 35-20 से मजबूत लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ के पहले 8 मिनट तक तमिल थलाइवाज दोगुनी लीड में है। थलाइवाज के डिफेंस ने शानदार योगदान दिया है। थलाइवाज- 30, यूपी 15
मैच के पहले हाफ तक का खेल समाप्त हो चुका है। तमिल थलाइवाज ने मैच में 26-11 से लीड बना रखी है।
ग्रेटर नोएडा में पहली बार कबड्डी का मैच खेला जा रहा है। प्रशांत ने रेड में मंजीत छिल्लर का शिकार किया। थलाइवाज पर जबरदस्त लीड। यूपी 10, तमिल 23
मैच के पहले 14 मिनट में तमिल थलाइवाज ने 21-7 से लीड बना रखी है। थलाइवाज की टीम ने जबरदस्त लीड बना रखी है।
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला स्कोर दोनों टीमों को मिला। तमिल थलाइवाज का खिलाड़ी टैकल के दौरान कोर्ट से बाहर।
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।