गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग के जोन-बी के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-25 से पराजित किया। मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। मैच में एक भी पल ऐसा नहीं आया जब जयुपर ने बढ़त बनाई हो।

पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 14-13 की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा। दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह अपने खेल को बेहतर नहीं कर पाए। इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दो बार ऑलआउट हुई। गुजरात ने मुकाबले में रेड से 14 और टैकल से 15 अंक अर्जित किए, जबकि जयपुर ने रेड से 10 और टैकर से 11 अंक हासिल किए।

इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 रेड में 6 अंक हासिल किए, जबकि कप्तान सुनिल कुमार ने 8 टैकल में 8 अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, जयपुर की ओर से नितिन रावल ने 8 रेड में 4 अंक हासिल किए, जबकि डिफेंडर यंग चांग को ने 5 टैकल में 5 अंक अर्जित करने में कामयाबी पाई।

तमिल थलाइवाज की धमाकेदार जीत, यूपी को 46-24 से मात दी: तमिल थलाइवाज ने जोन-बी के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आज के पहले मैच में यूपी योद्धा को 46-24 से करारी शिकस्त दी। इस सीजन में घरेलू मैदान पर यूपी का यह पहला मुकाबला है। मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। पहले हाफ में थलाइवाज के लिए रेडर सुकेश हेगड़े ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम को 26-11 की बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह मैच में बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई, खेल की आखिरी मिनट में मेजबान टीम ऑल आउट भी हो गई। हेगड़े ने इस हाफ में भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल नौ अंक अर्जित किए। मेहमान टीम का डिफेंस भी शानदार रहा।

अनुभवी डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने भी थलाइवाज की जीत में अहम योगदान दिया और डिफेंस करते हुए आठ अंक हासिल किए। यूपी की ओर से रेडर प्रशांत कुमार राय ने सात जबकि डिफेंडर जीवा कुमार ने तीन अंक हासिल किए। यूपी का अगला मुकाबला शनिवार को यहां बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होगा।

Pro Kabaddi League 2018 Score Streaming

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”670″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Updates: 

Highlights

    22:10 (IST)02 Nov 2018
    गुजरात ने जीता मैच

    गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने ये मुकाबला 36-25 से अपने नाम कर लिया है।

    22:05 (IST)02 Nov 2018
    3 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 3 मिनट का समय शेष। गुजरात ने 32-24 से लीड बना रखी है।

    21:37 (IST)02 Nov 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले हाफ तक गुजरात के पास 1 अंक की लीड मौजूद है। अब देखना होगा कि अगले 20 मिनट में जयपुर क्या वापसी कर सकेगा।

    21:31 (IST)02 Nov 2018
    गुजरात की लीड कायम

    गुजरात ने मैच के पहले 15 मिनट तक 13-8 से लीड बना रखी है। 

    21:19 (IST)02 Nov 2018
    मैच शुरू

    गुजरात-जयपुर के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट 3 मिनट के खेल तक गुजरात ने 4-0 से लीड बना रखी है।

    21:09 (IST)02 Nov 2018
    गुजरात बनाम बेंगलुरु

    गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।

    बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।

    21:00 (IST)02 Nov 2018
    थलाइवाज ने जीता मैच

    तमिल थलाइवाज ने ये मुकाबला 45-24 से अपने नाम कर लिया है।

    20:53 (IST)02 Nov 2018
    थलाइवाज की लीड कायम

    मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। तमिल थलाइवाज ने 35-20 से मजबूत लीड बना रखी है।

    20:46 (IST)02 Nov 2018
    थलााइवाज ने बनाई दोगुनी लीड

    दूसरे हाफ के पहले 8 मिनट तक तमिल थलाइवाज दोगुनी लीड में है। थलाइवाज के डिफेंस ने शानदार योगदान दिया है। थलाइवाज- 30, यूपी 15

    20:31 (IST)02 Nov 2018
    पहला हाफ समाप्त

    मैच के पहले हाफ तक का खेल समाप्त हो चुका है। तमिल थलाइवाज ने मैच में 26-11 से लीड बना रखी है।

    20:27 (IST)02 Nov 2018
    ग्रेटर नोएडा में पहली बार खेला जा रहा मैच

    ग्रेटर नोएडा में पहली बार कबड्डी का मैच खेला जा रहा है। प्रशांत ने रेड में मंजीत छिल्लर का शिकार किया। थलाइवाज पर जबरदस्त लीड। यूपी 10, तमिल 23

    20:21 (IST)02 Nov 2018
    तमिल थलाइवाज ने बनाई लीड

    मैच के पहले 14 मिनट में तमिल थलाइवाज ने 21-7 से लीड बना रखी है। थलाइवाज की टीम ने जबरदस्त लीड बना रखी है।

    20:04 (IST)02 Nov 2018
    मैच शुरू

    तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है।  मैच का पहला स्कोर दोनों टीमों को मिला। तमिल थलाइवाज का खिलाड़ी टैकल के दौरान कोर्ट से बाहर।

    19:45 (IST)02 Nov 2018
    तमिल बनाम यूपी

    तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।

    यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।