आखिरी सेकेंड में कप्तान दीपक हुड्डा की सफल रेड के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार को यू मुंबा के खिलाफ खेला गया मुकाबला 35-35 से टाई करा दिया। हालांकि इस टाई के बावजूद जयपुर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में घरेलू चरण के अपने दूसरे मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में दो अंकों से पीछे थी । दूसरे हाफ में जयुपर ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुम्बा को आलआउट कर स्कोर 17-14 पहुंचा दिया। मुम्बा ने यहां से फिर मैच में लौटने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम ने स्कोर 21-17 कर दिया। जयुपर ने एक बार फिर से मुंबा को आलआउट का अपनी इस बढ़त के फासले को 27-19 तक पहुंचा दिया।
मेजबान जयपुर मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक छह अंकों की बढ़त ले चुकी थी और उसका स्कोर 30-24 था। मुम्बा ने यहां से वापसी करते हुए आखिरी के दो मिनटों में स्कोर 33-32 कर दिया, लेकिन कप्तान दीपक ने सफल रेड लगाते हुए मुकाबला 34-34 से बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्त होने में अब केवल 22 सेकेंड का ही समय बचा था और मुम्बा 35-34 से आगे हो गई, लेकिन दीपक ने फिर पासा पलटा और एक अंक लेकर मैच 35-35 से टाई करा दिया। जयपुर की 17 मैचों में यह दूसरा टाई है और अब वह प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो गई है। वह 32 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है।
वहीं, मुम्बा के टाई होने के बावजूद 84 अंकों के साथ शीर्ष पर मजबूती से कायम है। मुम्बा की 21 मैचों में यह दूसरा टाई है। दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने से दबंग दिल्ली 20 मैचों में 60 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। दिल्ली के अलावा और गुजरात और मुम्बा पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 13 और अमित कुमार छह अंक लिए । टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक बटोरे। वहीं मुम्बा के लिए स्टार खिलाडी सिद्धार्थ देसाई ने इस मैच से अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए जो सबसे तेज 200 रेड अंक हैं। सिद्धार्थ ने 13 और रोहित बालियान ने सात अंक बटोरे। टीम ने रेड से 22, टैकल से 10, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए।
प्रशांत के दम पर यूपी ने खेला टाई: प्रशांत कुमार राय के 12 अंकों के दम पर यूपी योद्धा ने आज के पहले मैच में तमिल थलाइवाज के साथ खेला गया मुकाबला 25-25 से टाई करा दिया। मुकाबले के पहले हाफ में तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने टीम के लिए अंक लेने की शुरुआत की। लेकिन 10वें मिनट तक दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर थीं। इसके बाद कप्तान अजय ने अहम मौकों पर अंक लेकर पहला हाफ 13-10 से तमिल के पक्ष में कर दिया।
हालांकि, यूपी ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 10वें मिनट तक स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया। 14वें मिनट में डी प्रादप ने शानदार रेड लगाते हुए तमिल को दो अंक और दिला दिया, जिसके चलते टीम 21-19 से आगे हो गई। यूपी ने फिर प्रशांत कुमार राय के सुपर-10 के दम पर 22-23 और फिर 23-23 से बराबरी कर दिया।
आखिरी दो मिनटों में तमिल की टीम 25-24 से आगे थी लेकिन इसके बाद प्रशांत ने एक अंक लेकर स्कोर 25-25 की बराबरी पर पहुंचा दिया और मुकबाला टाई हो गया। दोनों टीमों ने इस मैच से पहले पांच मैच खेले थे, जिसमें दोनों ने दो-दो मैच जीते थे जबकि एक टाई रहा था।
यूपी की इस सीजन में 19 मैचों में यह चौथी टाई है। वह 42 अंकों के साथ जोन-बी में पांचवें नंबर पर है। वहीं, थलाइवाज को 20 मैचों में तीसरा टाई खेलना पड़ा है। वह 38 अंकों के साथ इस जोन में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। यूपी के लिए प्रशांत के 12 अंकों के अलावा नितेश कुमार ने पांच अंक अपने नाम किए। टीम ने रेड से 16 और टैकल से छह अंक बटोरे। तमिल की ओर से कप्तान अजय ने छह और दीपक हुड्डा ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 13 और टैकल से आठ ही अंक मिले।


जयपुर-मुंबई के बीच मैच 35-25 से टाई पर समाप्त। जयपुर प्लेऑफ से बाहर। दिल्ली इसी के साथ अपने-आप प्लेऑफ में पहुंच चुका है।
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी रह गए हैं। जयपुर ने 29-22 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष रह गए हैं। जयपुर ने इस वक्त तक 21-17 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ के पहले 1 मिनट में मुंबई को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से जयपुर ने 17-14 से लीड बना ली है।
पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर 2 अंकों से पिछड़ रहा है। रोहित बालियान ने इस दौरान 5 रेड अंक जुटाए। जयपुर 12, मुंबई 14
दीपक हुडा पिछली 5 रेड में सिर्फ 2 ही अंक जुटा सके हैं। मुंबई इस वक्त 2 अंकों से लीड में है। मुंबा 13, जयपुर 11
मैच के पहले 9 मिनट में मुंबई ने तेजी दिखाते हुए लीड को मजबूत कर लिया है। जयपुर इस वक्त 7-11 से पीछे हैं। सिद्धार्थ देसाईं पीकेएल इतिहास में सबसे तेज 200 अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
पहले 6 मिनट में मुंबई ने 2 अंकों से लीड बना रखी है। मुंबई 6, जयपुर 4
मैच के पहले दो मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स पर मुंबई ने 1 अंक से लीड बना ली है। मुंबई 2, जयपुर 1
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।
यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।
यूपी-थलाइवाज के बीच ये मैच 25-25 से बराबरी पर खत्म हुआ।
मैच के 37वें मिनट थलाइवाज 21-19 से लीड में है। मैच बेहद रोमांचक नजर आ रहा है।
मैच खत्म होने में 7 मिनट शेष रह गए हैं। थलाइवाज ने फिलहाल 19-18 से लीड बना रखी है।
पिछले पांच मैचों में नितेश चौथे हाई-5 की ओर बढ़ रहे हैं। यूपी ने वापसी की गजब कोशिश की। यूपी 17, थलाइवाज 18
दूसरे हाफ के पहले दो मिनट तक थलाइवाज ने 1 अंक जुटाया है। यूपी कोई भी अंक नहीं जुटा सका है। थलाइवाज 14, यूपी 10
पहले हाफ का खेल समाप्त। इस दौरान अजय ठाकुर एक बार भी आउट हुए बिना 6 अंक ले चुके हैं। इस वक्त थलाइवाज तीन अंकों के साथ लीड में है। यूपी 10, थलाइवाज 13
पहले हाफ की समाप्ति से 5 मिनट पहले तक दोनों टीमें एक बार फिर से 9-9 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। ये मुकाबला काफी रोचक नजर आ रहा है।
मैच के साढ़े नौ मिनट तक दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर आ चुकी हैं।
मैच के पहले पांच मिनट में थलाइवाज ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। थलाइवाज 5, योद्धा 3
मैच शुरू हो चुका है। थलाइवाज ने मुकाबले का पहला अंक लिया। वहीं दूसरे मिनट की शुरुआत में यूपी ने भी अंक जुटा लिया। यूपी 1, थलाइवाज 1
थलाइवाज ने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 ही मुकाबला जीता है। इस टीम की प्लेऑफ में जाने के चांस खत्म हो चुके हैं। फिलहाल दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैंं।
आज का पहला मैच 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।