राहुल चौधरी के बेहतरीन 13 अंकों की मदद से तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में 13 दिसंबर को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 41-36 से हरा दिया। यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए अपने होम लेग के आखिरी मुकाबले में तेलुगू की टीम पहले हाफ तक 11 अंकों से आगे थी और उसका 26-15 का स्कोर था। हालांकि पटना ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की लेकिन वह तेलुगू से आगे नहीं निकल पाई।
तेलुगू की 19 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब उसके 50 अंक हो गए हैं। टीम जोन-बी में तीसरे नंबर पर कामय हैं। वहीं, पटना इस हार के बावजूद 52 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। पटना की 18 मैचों में यह आठवीं हार है।
तेलुगू के लिए राहुल के अलावा निलेश शालुंके ने नौ और मोहसेन मोगाौदलु ने पांच अंक लिए। तेलुगू को रेड से 22, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक मिले। पटना के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल ने 12 और जयदीप ने चार अंक बटोरे। टीम को रेड से 24, टैकल से 10 और आलआउट से दो अतिरिक्त अंक मिले।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”734″]
टाइटंस ने ये मैच 41-36 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 150 सेकेंड बाकी रह गए हैं। इस दौरान टाइटंस के पास 39-31 की लीड मौजूद है। पटना यहां से वापसी कर सकता है।
मैच के 28वें मिनट राहुल चौधरी ने इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 पूरा किया। पटना 24, टाइटंस 32
दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट में टाइटंस ने 10 अंकों की लीड बना रखी है। टाइटंस 29, पटना 19
मैच के पहले हाफ तक टाइटंस ने 26-15 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 10 मिनट तक पटना 5 अंकों से पिछड़ रहा है। टाइटंस 16, पटना 11
मुकाबले के चौथे मिनट तक पटना के पास सिर्फ 1 खिलाड़ी रह गया है। राहुल चौधरी इस लीग में 800 रेड अंक हासिल कर चुके हैं। पटना 3, टाइटंस 7
मैच के तीसरे मिनट टाइटंस की ओर से निलेश सालुंक ने सुपर रेड करते हुए 4 अंक बटोरे। पटना 0, टाइटंस 6
पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। पहली रेड में टाइटंस ने बोनस के जरिए 1 अंक अपने नाम किया। वहीं प्रदीप पहली रेड में दबोच लिए गए। पटना 0, पाइरेट्स 2
मैच शुरू होने में 20 मिनट शेष रह गए हैं। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।