यू-मुम्बा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 14 अंकों के अंतर से हरा दिया। अपने घर एनएससीआई स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले हाफ तक मुकाबला करीबी था, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में एक तरफा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबई की टीम 18-12 से आगे थी। थलाइवाज से उम्मीद थी कि वो दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाएगी लेकिन टीम धीरे-धीरे बैकफुट पर जाती चली गई। मुंबई ने रेड से 14 अंक लिए। वहीं टैकल से उसने 17 अंक अपने खाते में डाले। मुंबई ने चार ऑल आउट और एक अतिरिक्त अंक भी लिया। वहीं थलाइवाज ने 15 रेड अंक लिए जबकि वह सिर्फ पांच टैकल अंक ही ले पाई। उसके हिस्से तो अतिरिक्त अंक भी आए।
दिल्ली को हराकर पटना टॉप पर: कप्तान प्रदीप नरवाल के 16 अंकों की बदौलत अंतिम मिनटों में शानदार वापसी करते हुए मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने आज के पहले मैच में दबंग दिल्ली को रोमांचक मैच में 38-35 से हरा दिया। पटना की 12 मैचों में यह छठी जीत है और अब वह 33 अंकों के साथ जोन-बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 28 अंकों के साथ जोन-ए में चौथे नंबर पर है।
पटना की टीम यहां एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में 18-17 से आगे थी। लेकिन दूसरे हाफ में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें 18वें मिनट में 33-33 से बराबरी पर थी और फिर इसके बाद पटना ने लगातार अंक लेकर 38-35 से मैच जीत लिया।
विजेता पटना की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 16, मंजीत ने आठ और जयदीप ने चार अंक बटोरे। टीम ने रेड से 23, टैकल से नौ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक अर्जित किए। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 15, चंद्रन रणजीत ने छह और राजेश नरवाल ने पांच अंक हासिल किए। दिल्ली को रेड से 24, टैकल से नौ और आलआउट से दो मिले।
यू मुंबा ने ये मैच 36-22 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी रह गया है। यू मुंबा ने 34-21 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ के पहले मिनट तक थलाइवाज ने 3 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि मुंबई के पास लीड कायम। मुंबई 18, थलाइवाज 15
पहले हाफ तक यू मुंबा ने मैच में 18-12 से लीड बना रखी है। सिद्धार्थ देसाई से मुंबई को काफी उम्मदें हैं।
तमिल थलाइवाज ने मैच के 8 मिनट तक 1 अंक से लीड बना रखी है। थलाइवाज 5, मुंबई 4
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला अंक मुंबई ने अपने नाम किया है। पहले मिनट तक थलाइवाज खाता नहीं खोल सका है।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।
मैच के अंतिम मिनटों में पटना ने पासा पलटते हुए लीड बना ली और पटना ने इसी के साथ मैच 38-35 से अपने नाम कर लिया।
मैच सामाप्ति में 5 मिनट शेष रह गए हैं। दिल्ली ने 31-29 से लीड बना रखी है।
प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का 8वां सुपर-10 लगा लिया है। यहां से पटना ने 23-23 से बराबरी कर ली है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही मिनट पटना पाइरेट्स को हार का सामना करना पड़ा। यहां से दिल्ली ने मैच में लीड बना ली है। दिल्ली 21, पटना 19
मैच के पहले हाफ तक पटना के पास महज 1 अंक की लीड शेष रह गई है। पटना ने मैच में 18-17 से लीड बना रखी है।
दिल्ली का डिफेंस अब तक खामोश नजर आ रहा है। पटना इस वक्त 17-11 से लीड कर रहा है।पटना पाइरेट्स 7 खिलाड़ियों के साथ मैट पर है।
पहले 8 मिनट के खेल तक दिल्ली 1 अंक से पीछे हो चुका है। पटना इस वक्त 7-6 से लीड कर रहा है। दिल्ली को फिर से वापसी करनी होगी।
मैच के पहले 3 मिनट के खेल तक 2-2 की बराबरी चल रही है। फिलहाल मुकाबला बराबरी का चल रहा है।
दिल्ली ने मैच का पहला अंक अपने नाम किया। पहले मिनट के खेल तक पटना खाता नहीं खोल सका है। दिल्ली 1, पटना 0
मुकाबला 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं। पटना मैच को जीत अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।