बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को पटना पाइरेट्स को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बंगाल ने मौजूदा विजेता पटना को 39-23 के अंतर से मात दी। पटना के लिए उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का जादू नहीं चल सका। प्रदीप ने सिर्फ सात अंक ही जुटाए। पहले चार मिनट तक स्कोर 4-4 से बराबर था। यहां से बंगाल ने लगातार अंक लेना शुरू किया और आठवें मिनट तक स्कोर 8-4 कर लिया। मेजबान टीम पहले हाफ का अंत 18-11 के साथ करने में सफल रही।
दूसरे हाफ में पटना की कोशिश पहले बराबरी करने की थी, लेकिन मेजबान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। उसने प्रदीप को लगातार बाहर भेज पटना की रहा मुश्किल कर दी। 30 मिनट का खेल होने तक बंगाल ने 34-17 की बढ़त ले ली थी। अपने शानदार खेल के दम पर उस बढ़त को बंगाल ने बनाए रखा और जीत हासिल की।
यूपी योद्धा ने मुंबा को 2 अंकों से हराया: यूपी योद्धा ने आज के पहले मैच में यू-मुम्बा को करीबी मुकाबले में 34-32 से हरा दिया। इस जीत से हालांकि योद्धा को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा। मुंबा ने शुरुआती दो मिनट में ही 3-0 की बढ़त ले ली थी। सातवें मिनट में आकर सिद्धार्थ देसाई की रेड को असफल करते हुए योद्दा ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुंबा एक बार फिर आगे निकली, लेकिन योद्धा ने 11वें मिनट में स्कोर एक बार फिर 8-8 कर लिया।
अगले ही मिनट श्रीकांत जाधव ने तीन अंक लेकर योद्धा को 11-8 की बढ़त दिला दी, लेकिन मुंबा ने पहले हाफ में तीन मिनट का खेल शेष रहते 14-14 से बराबर कर ली। योद्धा फिर भी पहले हाफ का अंत 18-15 से करने में सफल रही।
दूसरे हाफ में 22वें मिनट में मुंबा ने एक बार फिर वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया। यहां से कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम उसे पीछे छोड़ देती। अंतत: 32वें मिनट में योद्धा ने 29-25 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित बाल्यान ने 37वें मिनट में एक बार फिर सफल रेड कर मुंबा को बराबरी पर ला दिया। यूपी योद्धा टीम अंत में किसी तरह बढ़त लेकर उसे कायम रखने में कामयाब रही और मैच जीत ले गई।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”748″]


बंगाल ने ये मैच 39-23 से अपने नाम किया।
मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। बंगाल ने इस वक्त 37-19 से लीड बना रखी है।
मैच की समाप्ति में 14 मिनट शेष रह गए हैं। पटना ने इस वक्त 16-24 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 20-13 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 18-11 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 8 अंकों की लीड बना रखी है। पटना 10, बंगाल 18
मैच के 10वें मिनट तक पटना को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। बंगाल ने इस वक्त 13-6 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 6 मिनट में बंगाल ने 1 अंक की लीड बना रखी है। बंगाल इस वक्त 5-4 से बढ़त बनाए हुए है।
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक बंगाल ने 3-2 से लीड बना रखी है।
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
यूपी ने ये मैच 34-32 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई ने इसी बीच रेड में 2 अंक लेकर मैच में बराबरी कर ली है। रोहित बालियान की शानदार रेड। यूपी 31, मुंबई 31
मुकाबले के 34वें मिनट तक यूपी ने 5 अंकों की लीड बना रखी है। मुंबई इस वक्त 25-30 से पीछे चल रहा है।
मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष। यूपी इस वक्त 25-24 से लीड बना रखी है
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। 21वें मिनट यूपी ने सुपर टैकल की मदद से टीम को ऑलआउट से बचा लिया है। यूपी 20, मुंबई 15
पहले हाफ की सामाप्ति तक यूपी ने 1 अंक की लीड बना रखी है। मुंबई 15, यूपी 16
मैच के 15वें मिनट तक यूपी ने वापसी करते हुए 14-8 से मजबूत लीड बना ली है।
मैच के पहले 10 मिनट में मुंबई ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी इस वक्त 6-8 से पिछड़ रहा है।
सिद्धार्थ देसाईं छठे मिनट रेड में अंक नहीं ले सके। सिद्धार्थ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। यूपी इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ मैट पर है, जबकि मुंबई 4 प्लेयर्स के साथ। मुंबई 4, यूपी 3
मैच के पहले 3 मिनट में मुंबई ने 3 अंक जुटा लिए हैं। वहीं यूपी खाता तक नहीं खोल सका है। मुंबई फिलहाल मैच में दबदबा बनाए हुए है।
यूपी ने मैच की पहली रेड खाली रखी। वहीं मुंबई ने पहली ही रेड में टच अंक निकाला। प्रशांत कुमार राय पिछले 5 मैचों में 2 सुपर-10 लगा चुके हैं। मुंबई 1, यूपी 0
पुणेरी पल्टन ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को तेलगू टाइटंस को 35-20 से हरा दिया था। पुणे की टीम नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में शुरू से हावी रही। उसने अपनी बादशाहत को अंत तक कायम रखते हुए जीत हासिल की।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल मौजूद हैं।
यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार मौजूद हैं।