बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को पटना पाइरेट्स को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बंगाल ने मौजूदा विजेता पटना को 39-23 के अंतर से मात दी। पटना के लिए उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का जादू नहीं चल सका। प्रदीप ने सिर्फ सात अंक ही जुटाए। पहले चार मिनट तक स्कोर 4-4 से बराबर था। यहां से बंगाल ने लगातार अंक लेना शुरू किया और आठवें मिनट तक स्कोर 8-4 कर लिया। मेजबान टीम पहले हाफ का अंत 18-11 के साथ करने में सफल रही।

दूसरे हाफ में पटना की कोशिश पहले बराबरी करने की थी, लेकिन मेजबान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। उसने प्रदीप को लगातार बाहर भेज पटना की रहा मुश्किल कर दी। 30 मिनट का खेल होने तक बंगाल ने 34-17 की बढ़त ले ली थी। अपने शानदार खेल के दम पर उस बढ़त को बंगाल ने बनाए रखा और जीत हासिल की।

यूपी योद्धा ने मुंबा को 2 अंकों से हराया: यूपी योद्धा ने आज के पहले मैच में यू-मुम्बा को करीबी मुकाबले में 34-32 से हरा दिया। इस जीत से हालांकि योद्धा को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा। मुंबा ने शुरुआती दो मिनट में ही 3-0 की बढ़त ले ली थी। सातवें मिनट में आकर सिद्धार्थ देसाई की रेड को असफल करते हुए योद्दा ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुंबा एक बार फिर आगे निकली, लेकिन योद्धा ने 11वें मिनट में स्कोर एक बार फिर 8-8 कर लिया।

अगले ही मिनट श्रीकांत जाधव ने तीन अंक लेकर योद्धा को 11-8 की बढ़त दिला दी, लेकिन मुंबा ने पहले हाफ में तीन मिनट का खेल शेष रहते 14-14 से बराबर कर ली। योद्धा फिर भी पहले हाफ का अंत 18-15 से करने में सफल रही।

दूसरे हाफ में 22वें मिनट में मुंबा ने एक बार फिर वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया। यहां से कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम उसे पीछे छोड़ देती। अंतत: 32वें मिनट में योद्धा ने 29-25 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित बाल्यान ने 37वें मिनट में एक बार फिर सफल रेड कर मुंबा को बराबरी पर ला दिया। यूपी योद्धा टीम अंत में किसी तरह बढ़त लेकर उसे कायम रखने में कामयाब रही और मैच जीत ले गई।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”748″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Bengal Warriors vs Patna Pirates Live Score Updates: 

22:19 (IST)22 Dec 2018
बंगाल ने जीता मैच

बंगाल ने ये मैच 39-23 से अपने नाम किया।

22:10 (IST)22 Dec 2018
बंगाल जीत की ओर

मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। बंगाल ने इस वक्त 37-19 से लीड बना रखी है।

21:58 (IST)22 Dec 2018
14 मिनट शेष

मैच की समाप्ति में 14 मिनट शेष रह गए हैं। पटना ने इस वक्त 16-24 से लीड बना रखी है।

21:54 (IST)22 Dec 2018
बंगाल ने मजबूत लीड बनाई

दूसरे हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 20-13 से लीड बना रखी है।

21:46 (IST)22 Dec 2018
पहले हाफ की समाप्ति

पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 18-11 से लीड बना रखी है।

21:42 (IST)22 Dec 2018
बंगाल ने बनाई लीड

पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 8 अंकों की लीड बना रखी है। पटना 10, बंगाल 18

21:33 (IST)22 Dec 2018
पटना ऑलआउट

मैच के 10वें मिनट तक पटना को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। बंगाल ने इस वक्त 13-6 से लीड बना रखी है।

21:28 (IST)22 Dec 2018
बंगाल ने बनाई लीड

मैच के पहले 6 मिनट में बंगाल ने 1 अंक की लीड बना रखी है। बंगाल इस वक्त 5-4 से बढ़त बनाए हुए है।

21:25 (IST)22 Dec 2018
दूसरा मैच शुरू

दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक बंगाल ने 3-2 से लीड बना रखी है।

21:11 (IST)22 Dec 2018
पटना बनाम बंगाल

पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।

बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।

21:03 (IST)22 Dec 2018
यूपी ने जीता मैच

यूपी ने ये मैच 34-32 से अपने नाम कर लिया है। 

21:00 (IST)22 Dec 2018
मुंबई ने की बराबरी

मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई ने इसी बीच रेड में 2 अंक लेकर मैच में बराबरी कर ली है। रोहित बालियान की शानदार रेड। यूपी 31, मुंबई 31

20:50 (IST)22 Dec 2018
यूपी 5 अंकों की लीड में

मुकाबले के 34वें मिनट तक यूपी ने 5 अंकों की लीड बना रखी है। मुंबई इस वक्त 25-30 से पीछे चल रहा है।

20:43 (IST)22 Dec 2018
10 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष। यूपी इस वक्त 25-24 से लीड बना रखी है

20:32 (IST)22 Dec 2018
यूपी का सुपर टैकल, ऑलआउट से बचे

दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। 21वें मिनट यूपी ने सुपर टैकल की मदद से टीम को ऑलआउट से बचा लिया है। यूपी 20, मुंबई 15

20:25 (IST)22 Dec 2018
पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की सामाप्ति तक यूपी ने 1 अंक की लीड बना रखी है। मुंबई 15, यूपी 16

20:18 (IST)22 Dec 2018
यूपी की वापसी

मैच के 15वें मिनट तक यूपी ने वापसी करते हुए 14-8 से मजबूत लीड बना ली है। 

20:12 (IST)22 Dec 2018
मुंबई लीड में

मैच के पहले 10 मिनट में मुंबई ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी इस वक्त 6-8 से पिछड़ रहा है।

20:09 (IST)22 Dec 2018
सिद्धार्थ से उम्मीदें

सिद्धार्थ देसाईं छठे मिनट रेड में अंक नहीं ले सके। सिद्धार्थ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। यूपी इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ मैट पर है, जबकि मुंबई 4 प्लेयर्स के साथ। मुंबई 4, यूपी 3

20:06 (IST)22 Dec 2018
यूपी पहले तीन मिनट पिछड़ा

मैच के पहले 3 मिनट में मुंबई ने 3 अंक जुटा लिए हैं। वहीं यूपी खाता तक नहीं खोल सका है। मुंबई फिलहाल मैच में दबदबा बनाए हुए है।

20:04 (IST)22 Dec 2018
मैच शुरू

यूपी ने मैच की पहली रेड खाली रखी। वहीं मुंबई ने पहली ही रेड में टच अंक निकाला। प्रशांत कुमार राय पिछले 5 मैचों में 2 सुपर-10 लगा चुके हैं। मुंबई 1, यूपी 0

20:00 (IST)22 Dec 2018
पुणेरी पल्टन ने दर्ज की एकतराफ जीत

पुणेरी पल्टन ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को तेलगू टाइटंस को 35-20 से हरा दिया था। पुणे की टीम नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में शुरू से हावी रही। उसने अपनी बादशाहत को अंत तक कायम रखते हुए जीत हासिल की। 

19:59 (IST)22 Dec 2018
यूपी योद्धा की टीम:

यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल मौजूद हैं।

19:41 (IST)22 Dec 2018
यू मुम्बा

यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार मौजूद हैं।