दबंग दिल्ली ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में तमिल थलाइवाज को 37-33 से मात दे घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया है। इसी के साथ दिल्ली इस सीजन में अपने घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। घर में खेले छह मैचों में से दिल्ली ने पांच में जीत हासिल की है। कोई और टीम इस सीजन में अपने घर में अभी तक इतनी जीत हासिल नहीं कर पाई है। इसी के साथ उसने प्लेऑफ के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली की इस जीत से हालांकि हरियाणा स्टीलर्स को नुकसान हुआ है और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। घर में शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली ने शुरू से ही मैच में अपना जलवा बनाए रखा। सातवें मिनट तक वह 6-2 से आगे थी।
इस बढ़त को आगे ले जाते हुए दिल्ली 13वें मिनट में 13-8 से आगे हो गई। थलाइवाज की टीम वापसी नहीं कर पाई और दिल्ली ने पहले हाफ का अंत 16-11 के स्कोर के साथ किया। दूसरे हाफ में थलाइवाज वापसी करना चाहती थी, हालांकि मेजबान टीम ने उसके लिए राह मुश्किल कर रखी थी। 30वें मिनट तक दिल्ली 30-18 से आगे हो गई। आखिरी के 10 मिनटों में दिल्ली ने सात अंक लिए, लेकिन थलाइवाज ने वापसी की कोशिश नहीं छोड़ी और 15 अंक अपने नाम करते हुए जीत की राह तलाशानी चाही। दिल्ली के डिफेंस ने किसी तरह उसे रोके रखा और मैच जीतने नहीं दिया।
यूपी ने हरियाणा को 1 अंक से हराया: आज के पहला मैच के फर्स्ट हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-29 से हरा दिया। यूपी की टीम त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले हाफ में 12-15 से पीछे थी। टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में 17-16 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक दोनों टीमें 26-26 से बराबरी पर थी।
इसके बाद आखिरी मिनट में यूपी की टीम 30-28 से आगे हो गई और फिर उसने 30-29 के स्कोर के साथ मैच समाप्त कर दिया। यूपी की 17 मैचों में यह कुल चौथी और लगातार पांचवीं हार के बाद पहली जीत है। टीम के अब 34 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हरियाणा को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 38 अंकों के साथ जोन-ए में पांचवें नंबर पर कायम है।
विजेता यूपी की ओर से श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार राय ने आठ-आठ जबकि सचिन कुमार ने छह और नितेश कुमार ने चार अंक जुटाए। टीम ने रेड से 19, टैकल से नौ और ऑलआउट से दो अंक हासिल किए। वहीं, हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 11 और विकास कंडोला ने सात अंक बटोरे। हरियाणा को रेड से 22, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक प्राप्त हुआ।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”723″]


दिल्ली ने मुकाबला 37-33 से जीत लिया है। इसी के साथ हरियाणा के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। दिल्ली अपने घर 5 मैच जीतने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई।
मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी। दिल्ली इस वक्त 34-30 से लीड पर है।
अजय ठाकुर ने इस सीजन का छठा सुपर-10 लगाया। मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं और दिल्ली ने 32-23 से लीड बना रखी है।
मैच के 28वें मिनट तक दिल्ली ने दूसरी बार थवलाइवाज को ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ दिल्ली ने 27-17 से मजबूत लीड बना ली है।
दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट तक दिल्ली ने 6 अंकों की लीड बना रखी है। दिल्ली 18, थलाइवाज 12
पहले हाफ के खेल तक दिल्ली ने 16-11 से लीड बना रखी है। अगर ये लीड बरकरार रही, तो हरियाणा प्लेऑफ से बाहर होगा और दिल्ली के चांस बेहद अधिक हो जाएंगे।
मैच के 10वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से दिल्ली ने 6 अंकों की मजबूत लीड बना ली है। थलाइवाज 4, दिल्ली 10
मैच के पहले 6 मिनट में दिल्ली ने 4-1 से लीड बना रखी है। दिल्ली ने इस वक्त थलाइवाज पर शानदार पकड़ बना रखी है।
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। दिल्ली ने मैच के पहले 2 अंक अपने नाम किए हैं। वहीं थलाइवाज पहले 3 मिनट तक खाता तक नहीं खोल सका है।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
यूपी ने ये मैच 30-29 से अपने नाम कर लिया है। हरियाणा के प्लेऑफ में जाने के आसार दिल्ली के प्रदर्शन पर निर्भर रह गए हैं।
मैच खत्म होने में डेढ़ मिनट बाकी। हरियाणा इस वक्त 1 अंक से पीछे है। यूपी 29, हरियाणा 28
मैच के 32वें मिनट तक हरियाणा ने सिर्फ 1 प्वाइंट की लीड बना रखी है। हरियाणा 26, यूपी 25
मैच समाप्त होने में 12 मिनट शेष रह गए हैं। हरियाणा और यूपी इस वक्त 22-22 की बराबरी पर हैं।
मैच के 22वें मिनट हरियाणा को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से यूपी ने पहली बार लीड बना ली है। यूपी 18, हरियाणा 16
पहले हाफ तक हरियाणा ने 15-12 से लीड बना रखी है।
मैच के पहला 6 मिनट में हरियाणा ने लीड बरकरार रखी हुई है। हरियाणा की टीम इस वक्त 6-3 से लीड कर रही है।
पहले 4 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 2 अंकों से लीड बना रखी है। यूपी इस वक्त 1-3 से पिछड़ रहा है।
पहला मैच शुरू हो चुका है। हरियाणा ने माच का पहला अंक अपने नाम किया। वहीें पहले 2 मिनट में यूपी खाता नहीं खोल सका है। यूपी 0, हरियाणा 1
हरियाणा स्टीलर्स ने स्टालीर्स ने स्टार्टिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।