Pro Kabaddi 2018 ,  Jaipur Pink Panther vs Up Yoddha, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018: प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को गुजरात लेग के एक कड़े मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से पराजित कर दिया। कबड्डी विश्व कप की मेजाबानी कर चुके द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस मैच में विजेता टीम के लिए दीपक निवास हुड्डा ने रेड के जरिए 10 अंक हासिल किए। उनके अलावा, अनुभवी खिलाड़ी अनूप कुमार, सुनील सिद्धगवली और संदीप धुल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच-पांच अंक अर्जित किए। यूपी योद्धा के लिए कप्तान और रेडर रिशांक देवाडिगा ने सात अंक हासिल लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए। डिफेंडर नितेश कुमार का भी प्रदर्शन दमदार रहा, उन्होंने भी कुल कुल सात अंकों का योगदान दिया। पहला हाफ पूरी तरह से जयपुर के नाम रहा।

जयपुर ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में यूपी के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया। अनूप कुमार की टीम ने अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगाकार अंक लेकर 19-8 की बढ़त बना ली। इसके बाद, यूपी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। यूपी ने पहला हाफ समाप्त होने से पहले कुल सात अंक अर्जित किए जबकि विपक्षी टीम को केवल एक अंक दिया। दूसरे हाफ में यूपी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरी और विपक्षी टीम की रेड पर अंक न गंवाते हुए दो अंक अर्जित किए। हालांकि, जयपुर के एक अंक अर्जित करने के बाद ही उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया। जयपुर ने यूपी के कमजोर अटैक का लाभ उठाया और बिना कोई गलती करते हुए मैच को अपने नाम किया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”692″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Gujarat Fortunegiants vs Bengal Warriors Live Score Streaming:

Highlights

    21:49 (IST)16 Nov 2018
    जयपुर अब भी यूपी पर भारी

    इस मुकाबले में बस 10 मिनट का खेल बाकी है और जयपुर की टीम ने 6 अंक की बढ़त बना रखी है। ऐसे में यूपी को एक अलग कलेवर में आना होगा अगर इस मुकाबले में वापसी करनी है तो।

    21:35 (IST)16 Nov 2018
    पहले हाफ में जयपुर का कब्जा

    पहले हाफ में जयपुर की टीम ने यूपी पर 5 अंकों की बढ़त बनाकर रखी है। ऐसे में दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

    21:25 (IST)16 Nov 2018
    जयपुर ने बना रखी है बढ़त

    जयपुर और यूपी के मुकाबले में जयपुर की टीम यूपी पर पूरी तरह से हावी दिख रही है। इस मुकाबले में अब तक पहला हाफ खत्म होने वाला है और 7 अंक से जयपुर की टीम लीड कर रही है। 

    21:00 (IST)16 Nov 2018
    गुजरात ने 12 अंकों के अंतर के साथ जीता मुकाबला

    इस दिन खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान गुजरात की टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई और उसने बंगाल पर पूरे गेम के दौरान बढ़त बनाकर रखी और इस मुकाबले में गुजरात ने 35-23 के अंतर से बंगाल को मात दी।

    20:43 (IST)16 Nov 2018
    भारी पड़ती दिख रही है मेजबान गुजरात

    अपनी मेजबानी में इस सीजन पहला मुकाबला खेल रही गुजरात की टीम दूसरे हाफ में पूरी तरह से बंगाल पर हावी दिख रही है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच 11 अंक का फासला हो गया है अब देखना होगा कि आखिर किस तरह से बंगाल वापसी करेगी।

    20:27 (IST)16 Nov 2018
    पहले हाफ में गुजरात ने मारी बाजी

    पहले हाफ में बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ लेकिन आखिरी समय में गुजरात ने बाजी मारते हुए 5 अंक ज्यादा अर्जित किए और 19-14 से आगे हैं। देखना होगा कि आखिर बंगाल की टीम किस तरह से वापसी करती है।

    20:19 (IST)16 Nov 2018
    गुजरात और बंगाल के बीच हो रही रोमांचक जंग

    गुजरात और बंगाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पहले हाफ में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी होती दिख रही हैं। अब देखना होगा कि कौन सी टीम भारी पड़ती है।

    20:03 (IST)16 Nov 2018
    पिछली मेजबानी में एक भी मुकाबला नहीं हारी थी गुजरात

    गुजरात की टीम पीकेएल के सीजन 5 में एक भी मुकाबला अपनी मेजबानी में नहीं हारी थी। ऐसे में आज भी वो इस इतिहास को दोहराना चाहेगी और अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेगी।

    19:58 (IST)16 Nov 2018
    जयपुर और यूपी में आगे निकलने की होगी जंग

    यूपी और जयपुर दोनों का ही प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जयपुर ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं वहीं यूपी की टीम 13 में से 3 मुकाबले जीत सकी है। ऐसे में इस मुकाबले में ये दोनों टीमें आगे निकलना चाहेंगी और अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगी।

    19:39 (IST)16 Nov 2018
    गुजरात की टीम बेहद मजबूत

    मेजबान टीम गुजरात ने इस सीजन 8 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है और एक मैच टाई खेला है जबकि उसे सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ बंगाल को 9 में से 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला इस टीम ने भी टाई खेला है। 

    19:23 (IST)16 Nov 2018
    गुजरात की मेजबानी में खेले जाएंगे मुकाबले

    इंटरजोन वीक के ये बाकी बचे मुकाबलों का रोमांच अब गुजरात की मेजबानी में होने जा रहा है। ऐसे में पहला मुकाबला मुकाबला गुजरात और बंगाल के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।