Pro Kabaddi 2018, Gujarat Fortunegiants vs Dabang Delhi: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 4 नवंबर को पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली को 45-38 से मात दी। जोन-ए के इस मैच में गुजरात के लिए दक्षिण कोरिया के रेडर डोंग गियोन ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 10 अंक अर्जित किए। उन्होंने 15 बार प्रयास किया। मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने बढ़त बनाए रखी और विपक्षी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। हलांकि, दिल्ली ने भी मैच को एकतरफा नहीं होने दिया।

पहले हाफ की समाप्ती पर गुजरात ने 27-18 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली का आत्मविश्वास को कम नहीं हुआ और उसने लागातार वापसी करने के प्रयास किए। दिल्ली के लिए रेडर चंद्रन रणजीत ने 14 रेड लगाई और कुल 11 अंक हासिल किए। दिल्ली का हिफेंस दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। विशाल ने कुल सात बार प्रयास किया लेकिन वह केवल दो अंक ही हासिल करने में कामयाब हो पाए।

गुजरात की ओर से डिफेंडर प्रवेश भेंसवाल ने कुल छह अंक हासिल किए। उन्होंने कुल नौ बार प्रयास किया। गुजरात के लिए ऑलराउंडर रोहित गूलिया का भी प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने कुल सात अंक अर्जित करने में कामयाबी पाई।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”673″]