प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पूर्व चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से हरा दिया। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों में शुरू से ही अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में पटना की टीम बाजी मार ले गई। पटना की जीत में प्रदीप नरवाल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 15 रेड अंक हासिल किए। मैच का पहला अंक पटना ने हासिल किया और फिर 3-2 की बढ़त ले ली। टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने छठे मिनट में सफल रेड मारते हुए स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुकाबला काफी कड़ा होता चला गया और कभी पटना तो कभी टाइटंस की टीम आगे होने लगीं।

हाफ टाइम तक पटना ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 15-14 कर लिया था। दूसरे हाफ की शुरुआत में एक मिनट तक दोनों टीमों के शुरुआती प्रयास असफल रहे। दूसरे हाफ का पहला अंक टाइटंस ने 21वें मिनट में हासिल करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त ले ली।

इसी बीच टाइटंस ने पटना की रेड को असफल करते हुए तीन अंक हासिल किए और स्कोर 19-16 कर लिया। टाइटंस एक समय 21-18 से आगे थे। 26वें मिनट में पटना ने दो अंक हासिल किए और फिर एक और अंक लेकर स्कोर 21-21 से बराबर कर लिया। टाइटंस ने एक बार फिर 25-23 की बढ़त ले ली थी।

34वें मिनट में प्रदीप ने सफल रेड मारते हुए दो अंक हासिल किए और अपनी टीम को 27-25 की बढ़त दिला दी। यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई।

पटना ने रेड से 22, टैकल से 10, ऑल आउट से दो अंक हासिल किए और अपने हिस्से में एक अतिरिक्त अंक भी डाला। वहीं टाइटंस ने रेड से 18, टैकल से आठ और ऑल आउट से दो अंक के साथ ही एक अतिरिक्त अंक भी अर्जित किया।

यहां पढ़ें Telugu Titans vs Patna Pirates अपडेट :

10:11 PM : पटना ने तेलुगु को 35-29 से हाराया।

10:09 PM : प्रदीप नरवाल ने 15वां प्वाइंट जुटाया। पटना 34, तेलुगु 28

10:06 PM : मैच खत्म होने में 3 मिनट का वक्त बाकी। पटना के पास 6 अंकों की लीड।

10:04 PM : प्रदीप नरवाल ने मैच में अभी तक 13 अंक जुटा लिए हैं। तेलुगु 21, पटना 31. तेलुगु ऑलआउट हो चुकी है।

9:58 PM : राहुल लगातार तीसरी बार प्वाइंट लेने में नाकाम। प्रदीप नरवाल काफी देर बाद कोर्ट में आए।

9:54 PM : तेलुगु और पटना के बीच 21-21 अंकों की बराबरी और इसी बीच प्रदीप नरवाल आउट।

9:50 PM :  राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अभी तक 499 अंक लिए हैं। तेलुगु 21, पटना 20

9:47 PM : तेलुगु टाइटंस 21, जबकि पटना पाइरेट्स 17

9:43 PM : रैफरी ने विशाल माने को येलो कार्ड दिखाया। विशाल 2 मिनट के लिए मैच से आउट।

9:41 PM : तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेस्ट के बीच मैच रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। पटना के पास 1 अंक की लीड।

9:37 PM : राहुल चौधरी दूसरी बार सुपर टेकल आउट हुए। तेलुगु 14, पटना 15

9:33 PM : राहुल चौधरी को पटना पाइरेस्ट ने मैच में पहली बार रेड करते हुए आउट किया। सुपर टैकल में पटना ने 2 अंक जुटाए। मुकाबला फिर 12-12 से बराबरी पर।

9:28 PM : तेलुगु टाइटंस ने पटना पर 3 अंकों की लीड बना ली है। प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी रेड करते हुए एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।

9:24 PM : तेलुगु और पटना के बीच मैच 4-4 अंकों की बराबरी पर है।

9:17 PM : पटना पाइरेस्ट ने 2 अंक जुटाए। दिल्ली खाता खुलने के इंतजार में।

9:14 PM : पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। दिल्ली पहली रेड में अंक जुटाने में नाकाम।

यहां पढ़िए Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi मैच 

9:05 PM : पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल

9:00 PM : तेलुगु टाइटंस : 

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी