अपने नए कप्तान रोहित कुमार के नेतृत्व में कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज करने उतरी बेंगलुरू बुल्स ने रोहित चौधरी की तेलुगू टाइटंस को मात देकर पहली जीत दर्ज की, वहीं टाइटंस को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरू ने अपने पहले मैच में टाइटंस को 31-21 से मात देकर सीजन की सकारात्मक शुरुआत की।

तेलुगू को बेंगलुरू से पहले अपने पहले मैच में नई टीम तमिल थलाइवाज और दूसरे मैच में मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स से हार का सामना करना पड़ा था। मैच की शुरुआत टाइटंस ने पहला रेड अंक हासिल करके की। विकास ने टाइटंस का खाता खोला। इसके बाद राहुल चौधरी ने सफल रेड मारकर दूसरा अंक हासिल किया। इस सफल रेड के साथ ही राहुल ने कबड्डी लीग में अपने 500 रेड अंक पूरे कर लिए।

अजय कुमार ने सफल रेड के जरिए बेंगलुरू का खाता खोला और इस पल से टीम ने भी अच्छी वापसी की, फिर टाइटंस को आगे नहीं बढ़ने दिया। अपने अच्छे खेल को बरकरार रखते हुए बेंगलुरू ने टाइटंस के खिलाफ हाफ टाइम तक 15-10 से बढ़त ले ली। हाफ टाइम के बाद भी तेलुगू की रेडिंग और डिफेंस दोनों ही बेंगुलुरू के आगे कमजोर नजर आए। कप्तान राहुल किसी प्रकार टीम की लाज बचाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिल पा रहा था।

तेलुगू की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए बेंगलुरू ने अपनी रेड टीम पर भरोसा कायम रखा और स्कोर 21-14 कर लिया। सबसे अधिक 12 अंक हासिल करने वाले रोहित ने स्कोर 31-19 कर लिया। अंतिम सेकेंड में राकेश कुमार ने सफल रेड माकर टाइटंस के खाते में एक अंक और डाला, लेकिन यह टीम को हार से नहीं रोक पाया।

इस तरह बेंगलुरू ने टाइटंस को 31-21 से मात दी और जीत के साथ खाता खोला। कप्तान राहुल इस मैच में केवल चार रेड अंक हासिल कर पाए। इस मैच में बेंगलुरू ने 17 रेड अंक, 10 टैकल अंक और चार ऑल आउट अंक हासिल किए, वहीं टाइटंस को 15 रेड अंक, चार टैकल अंक और दो अतिरिक्त अंक हासिल हुए।

यहां पढ़ें Telugu Titans vs Bengaluru Bulls मैच अपडेट : 

10:15 PM : बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस पर 10 अंक से विशाल जीत दर्ज की।

10:11 PM : बेंगलुरु बुल्स की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। टीम के पास 12 अंकों की बढ़त है। तेलुगु 19, बेंगलुरु 31

10:09 PM : दोनों ही टीमों के कप्तान इस वक्त कोर्ट से बाहर हो गए हैं। इसी बीच अजय ने 3 अंक लिए। तेलुगु 18, बेंगलुरु 28

10:05 PM : रोहित पिछली 16 रेड में अभी तक आउट नहीं हुए हैं और वह 10 अंक जुटा चुके हैं। मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय बाकी। तेलुगु 16, बेंगलुरु 24

10:03 PM : बेंगुलुरु के पास 6 अंक की बढ़त है। तेलुगु 16, बेंगलुरु 22

10:00 PM : रोहित कुमार आज एक बार भी अभी तक रेड करते हुए आउट नहीं हुए हैं। मैच खत्म होने में साढ़े नौ मिनट का वक्त बाकी है।

9:56 PM : बेंगलुरु बुल्स ने गुरुविंदर सिंह को बाहर बुलाया। तेलुगु 14, बेंगलुरु 21

9:53 PM : राहुल ने रविंद्र को आउट किया। वहीं डू ऑर डाई रेड में बेंगलुरु बुल्स अंक लेने में नाकाम।

9:50 PM : रोहित राणा ने बोनस की कोशिश की मगर आउट। तेलुगु 12, बेंगलुरु 18

9:46 PM : नीलेश सालुंके मैच में पहली बार आउट हुए। तेलुगु 10, बेंगलुरु 17

9:41 PM : तेलुगु टाइटंस ने 5 अंक की बढ़त बना रखी है। राहुल चौधरी 500वें अंक के बाद कुछ नहीं जोड़ सके। तेलुगु को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। तेलुगु 10, बेंगलुरु 15

9:35 PM : राहुल चौधरी ने रेड में कोई अंक नहीं लिया। तेलुगु 9, बेंगलुरु 14

9:32 PM : तेलुगु के पास डिफेंस का अभी तक 1 प्वाइंट नहीं है।

9:29 PM : तेलुगु मैच में बेहद पिछड़ता हुआ। तेलुगु 5, जबकि बेंगलुरु 12

9:26 PM : बेंगलुरु ने तेलुगु पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है। बेंगलुरु 8, तेलुगु 4

9:21 PM : तेलुगु और बेंगलुरु के बीच मैच 2-2 अंकों के साथ बराबरी पर चल रहा है।

9:17 PM : तेलुगु टाइटंस ने मैच का पहला अंक लिया। वहीं राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में 500वां रेड प्वाइंट लिया। राहुल ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

9:15 PM : बेंगलुरु ने टॉस जीता। पहली रेड तेलुगु के पास।

9:10 PM : तेलुगु टाइटंस : 

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

यहां पढ़ें U Mumba vs Haryana Steelers मैच : 

9:04 PM : बेंगलुरु बुल्स :

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह

डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार