Pro Kabaddi 2023-24: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के 84वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बंगाल वॉरियर्स (JAI vs BEN) से हुआ। जयपुर ने यहां लगातार 7वीं जीत दर्ज करते हुए बंगाल वॉरियर्स को 42-25 से हरा दिया। जयपुर की जीत के हीरो अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 9 पॉइंट हासिल किए। वहीं बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 9 पॉइंट हासिल किए। आज के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस का सामना हरियाणा स्टीलर्स से हुआ। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 37-30 से हरा दिया है। तेलुगु टाइटंस को पवन सहरावत के बाहर बैठने की कीमत इस मुकाबले को गंवाकर चुकानी पड़ी। हरियाणा स्टीलर्स ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। हरियाणा के 44 पॉइंट्स हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 13वीं हार है।

Live Updates

VIVO Pro Kabaddi 2023-24: जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की। बंगाल को 42-25 से हरा दिया।

22:10 (IST) 22 Jan 2024
Telugu Titans vs Haryana Steelers Live: हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 37-30 से हराया

प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के 85वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 37-30 से हरा दिया है। तेलुगु टाइटंस को पवन सहरावत के बाहर बैठने की कीमत इस मुकाबले को गंवाकर चुकानी पड़ी। हरियाणा स्टीलर्स ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। हरियाणा के 44 पॉइंट्स हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 13वीं हार है।

21:37 (IST) 22 Jan 2024
Telugu Titans vs Haryana Steelers Live: पहले हाफ के बाद हरियाणा की बढ़त 12 पॉइंट्स की

तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबले का पहला हाफ खत्म हो गया है। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स 12 पॉइंट्स से आगे है। मैच का स्कोर 24-12 रहा। फर्स्ट हाफ में हरियाणा के विनय ने सबसे ज्यादा 5 पॉइंट हासिल किए।

21:13 (IST) 22 Jan 2024
Telugu Titans vs Haryana Steelers Live: तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीत लिया कोर्ट का फैसला

हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने कोर्ट का फैसला किया। पहले हाफ में हरियाणा ने बढ़त बनाई हुई है। तेलुगु टाइटंस के पवन सहरावत ने पहली ही रेड में 3 पॉइंट हासिल कर लिए थे।

दोनों की टीम इस प्रकार है

तेलुगु टाइटंस – पवन सहरावत, संदीप ढुल, अजीत पवार, मोहित, ओंकार मोरे, संजीवी, ओंकार पाटिल

हरियाणा स्टीलर्स – विनय, जयदीप दहिया, राहुल सेठ पाल, घनश्याम मगर, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, नवीन

21:00 (IST) 22 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriors Live: जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार 7वीं जीत

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 84वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगातार 7वीं जीत दर्ज की है। बंगाल वॉरियर्स भी जयपुर का विजय रथ नहीं रोक पाई। जयपुर ने इस मैच को 42-25 से जीत लिया। जयपुर की इस जीत के हीरो अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 9 पॉइंट हासिल किए। वहीं बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 9 पॉइंट हासिल किए। पहले हाफ के बाद मैच स्कोर 13-12 का था, लेकिन दूसरे हाफ ने 1 पॉइंट की बढ़त तो बहुत आगे तक बढ़ाया।

20:29 (IST) 22 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriors Live: पहले हाफ के बाद जयपुर के पास एक पॉइंट की बढ़त

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 84वें मुकाबले में जयपुर का मुकाबला बंगाल से है। बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया था। पहले हाफ के बाद जयपुर के पास 1 पॉइंट की बढ़त है। पहले हाफ के बाद स्कोर 13-12 का रहा। फर्स्ट हाफ में

19:59 (IST) 22 Jan 2024
Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriors Live: बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीता

बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीता और इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार से हैं:

जयपुर पिंक पैंथर्स – अंकुश, अर्जुन देशवाल, रेजा मीरबाघेरी, सुनील कुमार, साहुल कुमार, भवानी राजपूत, अभिषेक केएस।

बंगाल वॉरियर्स – वैभव, मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे, आदित्य शिंदे, जसकीरत सिंह, नितिन कुमार।

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक खेले 14 में से 10 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 58 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। जयपुर पिछले 10 मैचों से हारी नहीं है, जिनमें से एक टाई रहा था और वो इस बार भी शानदार लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स के 13 मैचों में 6 जीत के बाद 38 पॉइंट्स हैं और टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। बंगाल जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और वो अगले मैच में भी बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे।