Pro Kabaddi 2023-24, Gujarat Titans vs Puneri Paltan: पीकेएल यानी प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में रविवार को पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। इस मैच में तमिल थलाइवाज ने बुल्स को 45-28 के अंतर से हरा दिया। दूसरे मैच में पुनेरी पलटन का सामना गुजरात टाइटंस के साथ हुआ और इस मुकाबले में पलटन की टीम को 34-24 के अंतर से जीत मिली। तमिल थलाइवाज को इस सीजन में 5वें मैच में जीत मिली जबकि इस टीम ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पटलन ने इस सीजन में 11वां मैच जीता और इस टीम ने 13 मैच खेले हैं।
रविवार को पहले मैच में तमिल थलाइवाज ने बुल्स को हराया जबकि दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया।
रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिर में पुनेरी पलटन ने बाजी अपने नाम कर ली। पुनेरी पलटन ने इस मैच में गुजरात टाइटंस को 34-24 के अंतर से हराया।
पुनेरी पटलन ने पहले हाफ में मोहित गोयत के 7अंक, असलम मुस्तफा के 4 अंक जबकि पंकज मोहिते के भी इतने ही अंक के दम पर 22 अंक हासिल किए जबकि इसके जवाब में गुजरात टाइटंस सिर्फ 9 अंक ही अर्जित कर पाई। पलटन की टीम फिलहाल टाइटंस से 22-9 से आगे चल रही है।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और पुनेरी पलटन ने पहला रेड डाला। इस मैच के लिए शुरुआती टीम इस तरह से है।
गुजरात दिग्गज: पार्टिक दहिया, राकेश, दीपक सिंह, बालाजी डी, राकेश, मोहम्मद नबीबख्श, फजल अत्राचली, सोमबीर
पुनेरी पलटन: असलम इनामदार, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गौरव खत्री, मोहम्मदरेजा चियानेह
रविवार को खेले गए पहले मैच में तमिल थलाइवाज से सामने बुल्स ढ़ेर हो गए और उसे 45-28 के अंतर से हार मिली। तमिल के लिए अजिंक्य पवार ने सुपर 10 समेत कुल 11 अंक जबकि नरेंद्र ने 14 अंक बटोरे। वहीं दूसरी तरफ बुल्स के लिए सबसे ज्यादा प्वाइंट अक्षित ने (10 अंक) हासिल किए।
पहले मुकाबले के पहले हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम बेंगलुरु बुल्स से 25-14 से आगे चल रही है। तमिल थलाइवाज की तरफ से पहले हाफ में राइडर नरेंद्र ने 6 अंक बटोरे जबकि अजिंक्य पवार ने 9 अंक हासिल किए। वहीं बुल्स की तरफ से लेफ्ट राइडर अक्षित ने 7 अंस हासिल किए।
इस मैच में तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और दोनों की टीम की शुरुआत प्लेइंग 7 इस तरह से है।
बेंगलुरु बुल्स: भरत, सुरजीत सिंह, परतीक, विकास कंडोला, अक्षित, सौरभ नंदल, अमन।
तमिल थलाइवाज: सागर राठी, अजिंक्य पवार, साहिल गुलिया, नरेंद्र कंडोला, एम अभिषेक, हिमांशु यादव, मोहित।
रविवार को पहले मैच में तमिल थलाइवाज को बेंगलुरु बुल्स की चुनौती मिलेगी। तमिल थलाइवाज ने इस लीग में अब तक खेले 14 मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं जबकि 9 में उसे हार मिली है। बेंगलुरु की बात करें तो इस टीम ने 14 में से 6 मैच जीते हैं और 8 गंवाए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस टीम ने 12 में से 10 मैच जीते हैं और 2 में उसे हार मिलीहै जबकि गुजरात टाइटंस को 13 में से 8 में जीत जबकि 5 मैचों में हार मिली है।