अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में रविवार यानी कि 12 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का दूसरा मैच खेला गया। ये मैच बेंगलुरू बुल्स बनाम यूपी योद्दा के बीच खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35-33 के अंतर से इस मैच को जीत लिया है।

बेंगलुरु बुल्स 6 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि यूपी 6 में से 1 महज 1 मुकाबला अपने नाम कर 11वें पायदान पर। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

अगर खिलाड़ियों की बात करें तो बेंगलुरु की ओर से पवन कुमार सहरावत और रोहित कुमार अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, वहीं यूपी की तरफ से मोनू गोयत और रिशांक देवाडिगा पर फैंस की निगाहें होंगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें आखिर किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1723″]

Live Blog

Highlights

    21:44 (IST)12 Aug 2019
    यूपी योद्दा ने जीता मैच

    इस खेल की शुरुआत में बेंगलुरू ने अच्छी लीड ली थी लेकिन यूपी ने कमाल का प्रदर्शन किया और बेंगलुरू की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही यूपी योद्दा ने इस मैच को 35-33 से जीत लिया है।

    21:21 (IST)12 Aug 2019
    यूपी योद्धा ने किया कमाल

    दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है और दूसरे हाफ के 12वें मिनट तक 27-22 की बढ़त बना रखी है। मोनू गोयत कमाल लय में दिख रहे हैं।

    21:04 (IST)12 Aug 2019
    पहले हाफ में रही बराबरी

    पहले हाफ यानी की 20 मिनट का खेल समाप्त हो गया है और दोनों टीमें 15-15 की बराबरी पर हैं। हालांकि यूपी की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

    20:53 (IST)12 Aug 2019
    पहले 10 मिनट का हाल

    पहले 10 मिनटा का खेल हो चुका है और इसमें बेंगलुरू की टीम ने 8-6 की बढ़त बना रखी है। यूपी योद्धा भी दमदार अंदाज में खेलते दिख रही है।

    20:44 (IST)12 Aug 2019
    बेंगलुरू ने खोला खाता

    यूपी योद्धा के लिए पहली रेड लेकर मोनू आए थे और इसमें वो आउट हो गए। इसके साथ ही बेंगलुरू ने पहले ही मिनट में अपना खाता खोला है।

    20:39 (IST)12 Aug 2019
    शुरू हुआ मैच

    बंगलुरू और यूपी के बीच ये मुकाबला अब शुरू हो गया है। देखना होगा कि आखिर बेंगलुरू के सामने यूपी का डिफेंस कितना दमदार दिखता है।