Pro Kabaddi 2019, Telugu Titans vs UP Yoddha :  प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 21वां मैच तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को 1 अंक से हारा दिया था। लेकिन टीम के खिलाड़ियों की एक गलती की वजह से फायदा मिला और मैच ड्रा हो गया। आखिरी डू और डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई ने एक अंक लाकर तमिल को जीत दिलाई लेकिन रेफरी के सीटी बजने से पहले टीम के अन्य खिलाड़ी डगआउट से उठकर मैट में जश्न मानाने आ गए जिसके बाद रेफरी ने यूपी को एक टेक्निकल पॉइंट दिया और मैच ड्रा हो गया।

तेलुगू टाइटंस ने इस मैच की शुरआत बेहतरीन की लेकिन बाद में टीम उसे जारी नहीं रख पाई। पहले हाफ का खेल ख़त्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 11-11 था लेकिन उसके बाद दूसरे हाफ में यूपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रा करा दिया। इस मैच में तेलुगू टाइटंस के लिए देसाई बंधुओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों भाइयों ने टीम के लिए 8 अंक झटके। सिद्धार्थ ने 5 और सूरज ने तीन अंक झटके हैं। वहीं यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव, अमित और नितेश ने चार-चार अंक हासिल किए।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1705″]

Live Blog

20:25 (IST)02 Aug 2019
स्कोर बराबर

दूसरे हाफ के 16वें मिनट में पहले यूपी योद्धा ने सुपर टैकल कर दो प्वाइंट हासिल किया और फिर डू ऑर डाई रेड में एक अंक हासिल कर स्कोर बराबर किया।

20:11 (IST)02 Aug 2019
दूसरे हाफ में एक भी रेड पॉइंट नहीं

तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई दो दूसरे हाफ में एक भी अंक नहीं मिला है। वहीं अबतक किसी भी किसी भी टीम ने दूसरे हाफ में एक भी रेड पॉइंट नहीं हासिल किया है।

19:55 (IST)02 Aug 2019
किसने झटके कितने अंक

तेलुगू टाइटंस के लिए सिद्धार्थ ने चार और सूरज ने तीन अंक झटके हैं। वहीं यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने तीन, मोनू गोयत ने दो और अमित ने दो अंक हासिल किए हैं।

19:49 (IST)02 Aug 2019
देसाई बंधुओं ने झटके सात अंक

देसाई बंधुओं ने अबतक तेलुगू टाइटंस के लिए सात अंक हासिल किए हैं। सिद्धार्थ ने चार और सूरज ने तीन अंक झटके हैं।

19:33 (IST)02 Aug 2019
दोनों ने दिलाये एक-एक अंक

सिद्धार्थ देसाई और मोनू गोयत की बेहतरीन रेड, दोनों ने अपनी-अपनी टीम को दिलाये एक-एक अंक।

19:26 (IST)02 Aug 2019
अंक तालिका में ये दोनों टीमें

यूपी योद्धा तीन मैचों में एक मैच जीतकर पांच अंकों के साथ 10वें स्थान पर है वहीं तेलुगू टाइटंस चार में चार मैच हारकर 11वें स्थान पर बनी हुई है।