Bengal Warriors vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को दंबग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले हाफ में सात अंकों से पिछड़ने वाली बंगाल ने दिल्ली को 30-30 से बराबरी पर रोक दिया। दिल्ली की टीम खेल के पहले पांच मिनट में ही बंगाल को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। इसके बाद के प्रपंजन ने विशाल माने और नवीन कुमार को आउट कर बंगाल को मैच में वापस लाने की कोशिश की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने बंगाल पर 7 अंकों की बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ में भी दिल्ली की टीम ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खेल की शुरुआत की। वहीं बंगाल की ओर से के प्रपंजन और मनिंदर सिंह वापसी करने का हर संभव प्रयास करते रहे। इस दौरान के प्रपंजन ने अपना सुपरटैन भी पूरा किया। वहीं प्रो कबड्डी सीजन 7 में नवीन कुमार ने अपना छठा सुपरटैन पूरा किया। इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए तमिल थलाइवाज को 32-21 से हराकर पहले मैच में जीत दर्ज की।