Patna Pirates vs Haryana Steelers: पीकेएल सीजन-7 में आज पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ। इसमें हरियाणा की टीम ने 39-34 के अंतर से जीत हासिल की है। पहले हाफ में पटना की टीम ऑलआउट हो गई लेकिन उसने शानदा वापसी की और हरियाणा की टीम केवल 17-15 यानी कि दो प्वाइंट से ही आगे रही।
वहीं जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो पटना दूसरे हाफ में दो बार ऑलाउट हो गई। प्रदीप नारवाल ने दमदार खेल दिखाया और अपना लगातार 8वां सुपरटेन पूरा किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पटना की टीम अब 9वें स्थान पर आ गई है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1788″]


इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 39-34 के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया है। प्रदीप के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पटना को जीत नहीं मिली है।
दूसरे हाफ में भी पटना की टीम ऑलाउट हो गई है। अब हरियाणा की टीम 27-21 की बढ़त बना ली है। पटना को वापसी करनी होगी।
पहले हाफ में यानी कि 20 मिनट के खेल में हरियाणा की टीम ने 17-15 की बढ़त बना रखी है। हालांकि पटना की टीम ने ऑलाउट होने के बाद शानदार वापसी की है।
ऑलाउट होने के बाद पटना की टीम ने जबरदस्त वापसी की है और अब अंतर को 12-10 का कर दिया है। हालांकि हरियाणा अभी आगे चल रही है।
करीब 9 मिनट का खेल हो गया है और हरियाणा और पटना दोनों ने दमदार खेल दिखाया है और मुकाबला 6-6 की बराबरी पर आ गया है। प्रदीप और विकास लय में दिख रहे हैं।
अपनी पहली ही रेड में प्रदीप नारवाल ने पटना का खाता खोल दिया है। विकास कंडोला को हरियाणा के लिए दम दिखाना होगा।
पटना की बात करें तो उन्हें अपने स्टार खिलाड़ी प्रदीप नारवाल से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं हरियाणा को विकास से काफी उम्मीद होगी। इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।